जन सरोकार

मैक्रोन-मोदी का जिले मे खैरमकदम करने से पूर्व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगी केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

0 अद एस जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, विधायक राहुल प्रकाश कोल सहित भाजपा अद कार्यकर्ता तैयारी मे जुटे
0 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रोन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे मिर्जापुर
 ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्ज़ापुर।
               जिले में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट के लोकार्पण में 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रोन के साथ मिर्जापुर के दादर कला गाव मे पहुच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने गृह जनपद मे खैरमकदम करने से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर  तैयारियो और सुरक्षा आदि के संबंध मे जायजा लेगी और उसका निरीक्षण करेंगी।  केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल यहा शनिवार को पहुचेगी। उनके द्वारा दिल्ली से ही लगातार दिये जाने रहे निर्देश के क्रम मंत्री के सलाहकार रामकुमार विश्वकर्मा लगातार प्रशासनिक अमले से संपर्क मे लगे है और कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए लगभग एक हेक्टेयर वन विभाग की जमीन पर सडक निर्माण मे आ रही दिक्कत के मद्देनजर वन विभाग से एनओसी आदि लेकर शीघ्र सडक तैयार होने के लिए तत्पर रहने के साथ ही दो दो राष्ट्राध्यक्षो के खैरमकदम मे होर्डिंग बैनर लगवाने और प्रचार प्रसार की तैयारी मे अपना दल एस और भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जुट गये है।
जिलाध्यक्ष अपना दल एस रमाकांत पटेल और छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल सहित प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव डा0 अनिल सिंह, वरिष्ठ नेता मेघनाद पटेल, डा0 एसपी पटेल, विशाल यादव समेत तमाम कार्यकर्त्ताओ सहित भाजपा जिला अध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी,  जिला मंत्री संतोष गोयल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता लाल बहादुर सिंह, चेयरमैन नगरपालिका परिषद मिर्जापुर मनोज जायसवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी खासे उत्साहित है और दो दो राष्ट्राध्यक्षो के खैरमकदम के लिए पूरे जोश के साथ तैयारियो मे है। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अद एस आशीष सिंह पटेल और मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा मिल रहे दिशा निर्देश का पालन करते हुए केन्द्रीय मंत्री के सलाहकार राम कुमार विश्वकर्मा और कार्यालय सचिव संजय पटेल प्रशासनिक अधिकारियो के संपर्क मे बने है साथ ही दोनो राष्ट्राध्यक्षो के खैरमकदम मे बोर्ड बैनर लगवाने की तैयारी मे जुट गये है।
       छानवे विकास खंड के विजयपुर स्थित दादर कला गांव में फ्रांस कि कंपनी एन्जी द्वारा बनाये गए प्रदेश के सबसे बड़े 75 मेगावाट के सोलर प्लांट के लोकार्पण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पूर्व डीएम एसपी व जिले का प्रशासनिक अमला पहुचकर गुरूवार को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे प्रोजेक्ट इंचार्ज तुषार मल्लिक और कंपनी के चीफ आपरेटिंग आफिसर प्रकाश सर से जानकारी ले चुकी है।
          बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनपद में तीसरा दौरा है। इससे पहले लोक सभा चुनाव 2014 में अनुप्रिया पटेल के प्रचार के दौरान शहर के पुतलीघर में आयोजित जनसभा में भाग लेने आये थे। दुबारा वह प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनावो के दौरान चन्दईपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आये थे। मगर पहली बार जिले में किसी प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!