0 स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन पर दो नयी सुविधायें हुयी
0 लान्च आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक ने मीरजापुर ने बढ़ायी कर्मचारियों की 02 नयी सुविधायें
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में स्मार्ट ई टच इन्फो कम्पनी वाराणसी के निशांत पांडेय द्वारा स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन पर एंटी रोमियो और मोबाइल खोया पाया की सुविधा अपने मोबाईल पर स्मार्ट ई पुलिस ऐप पर देख सकते हैं यह सुविधा www.smartepolice.com वेबसाईट पर आनलाईन भी उपलब्ध है। इसी के साथ प्रोफाईल सुविधा के माध्यम से अधिकारी/कर्मचारियों को मिल गई सुविधाओं में दो और एंटी रोमियो और मोबाइल खोया पाया का शुभारंभ किया गया। अब एंटी रोमियो में छेड़खानी करने वाले संदिग्ध / आरोपी का नाम पता मो0 नंबर व फोटो सहित विवरण अपने मोबाइल से इस ऐप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं
मोबाइल खोया पाया में कोई भी व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी से मिलकर उसके मोबाइल में अपने मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने की संबंधी सूचना दर्ज करा सकता है
मिर्जापुर में पुलिस कर्मियों का अवकाश पेपरलेस होने के बाद मिर्जापुर के पुलिसकर्मियों को स्मार्ट ई पुलिस ऐप पर दी जाने वाली सुविधाओं में सैलरी स्लिप प्रोफाइल, ड्यूटी कार्ड, के बाद मोबाइल खोया पाया और एंटी रोमियो की सुविधाएं स्मार्ट ई पुलिस के माध्यम से प्रदान की जाएगी जिस में एंटी रोमियो में पुलिसकर्मी छेड़खानी करने वाले संदिग्ध या आरोपी की पूरी सूचना फोटो नाम पता मोबाइल नंबर विवरण के साथ फीड करेंगे तो सॉफ्टवेयर ये सर्च करके बता देगा कि छेड़खानी करने वाला संदिग्ध /आरोपी द्वारा इससे पहले कोई इस तरह की गतिविधि कर चुका है या पहली बार है अगर संदिग्ध या आरोपी का डाटा मैच कर जाएगा, तो पुलिस उस पर कार्यवाही करेगी इससे प्रेमी जोड़े को अनावश्यक रुप से परेशान नहीं किया जाएगा। मोबाइल खोया-पाया में पुलिस कर्मियों द्वारा किसी भी व्यक्ति की मोबाइल खो जाने चोरी हो जाने की सूचना अपने मोबाइल एप्लीकेशन स्मार्ट ई पुलिस से ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं जिस में शिकायतकर्ता का नाम मोबाइल नंबर, मोबाइल खोया है या चोरी हुआ है IMEI नंबर की जानकारी दर्ज की जाएगी। मोबाइल फोन द्वारा कर्मचारियों को ये सुविधाएं सर्वप्रथम जनपद मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश में ही मिल रही है जिससे कर्मचारियों में काफी प्रसन्नता है।
स्मार्ट ई पुलिस का लाभ केवल वही पुलिस कर्मी ले सकते हैं, जिनके मोबाईल नम्बर स्मार्ट ई पुलिस ऐप पर रजिस्टर्ड है तथा उनपर ओटीपी आता हो। इस प्रतिबन्ध के कारण यह अप्लीकेशन काफी सुरक्षित भी है। कोई भी गैरविभागीय अथवा आम नागरिक इस अप्लीकेशन में लाग इन नहीं कर पायेगा।
अब स्मार्ट ई पुलिस ऐप के माध्यम से मोबाईल पर मिलने वाली ये सुविधायें कर्मचारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के माध्यम से जनता को भी मिलेगी भागदौड़ ना करके lकिसी भी पुलिसकर्मी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा अप्लीकेशन पर अभी और सुविधायें दिलाये जाने की कोशिश लगातार जारी है।