क्राइम कंट्रोल

मोबाइल फोन लुटेरे  गैंग का खुलासा: लुटा हुआ मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर

जनपद में मोबाइल फोन छिनौती की घटनाओं के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी  के नेतृत्व में गठित टीम थाना कोतवाली कटरा पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन लुटेरे  गैंग व लुटा हुआ मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दिनांक 11 जनवरी 2018 को थानाध्यक्ष को कटरा श्रीकांत राय व व० उ०नि० योगेश यादव उ०नि० रमावन्त यादव प्रभारी चौकी डंकिन गंज उ०नि० अश्वनी कुमार त्रिपाठी प्रभारी चौकी बरौधा कचार व सर्विलांस प्रभारी उ०नि० ज्ञानेंद्र सिंह मोबाइल फोन छिनौती की घटना की रोकथाम हेतु रोडवेज तिराहे पर विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन आरक्षण गृह के सामने एक मोटरसाइकिल के साथ चार अभीयुक्त जोहन कुमार उर्फ छोटू हरिजन पुत्र जयप्रकाश, बृजेश कुमार उर्फ मल्लू पुत्र स्व० अमरनाथ राम बाबू उर्फ आदित्य कुमार पुत्र स्व०राजकुमार सोनू हरिजन पुत्र राजकुमार समस्त निवासीगण हरिजन बस्ती बरौधा कछार थाना को० कटरा मिर्जापुर को छ:छिनौती के मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल के साथ लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया।इनके द्वारा काफी समय से मिर्जापुर जनपद शहर के अंदर फोन से बात करते समय आने जाने वाले व्यक्तियों से मोबाइल छीनकर भागने की घटना की जा रही थी। इसके द्वारा थाना को० शहर के गिरधर चौराहा के पास से 7 जनवरी 2018 को कमलेश कुमार प्रजापति टंडन पुरी कॉलोनी (बथुआ) थाना को०कटरा का छीना गया मोबाइल बरामद है। जिसके सम्बन्ध में मु०अ०सं० 09/18 धारा 356 भी०द०वि० पंजीकृत है।व 22 नवंबर 2017 को वासलीगंज साईं मंदिर के पास से एक मोबाइल छीने जाने के संबंध में मु०अ०सं०12/18 धारा 356भा०द०वि० थाना को०शहर में पंजीकृत है। व मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जांच की जा रही है इनके द्वारा इसी प्रकार की अन्य स्थानों पर भी घटना की गई है जिसकी जांच की जा रही है उनकी गिरफ्तारी से शहर में हो रही मोबाइल छिनौती की घटना अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!