आध्यात्म

मोरारी बापू की रामकथा मानस श्री देवी : विन्ध्यधाम मे जुटेंगे कई प्रदेशो के भक्तजनता

मोरारी बापू की रामकथा मानस श्री देवी: विन्ध्यधाम मे जुटेंगे कई प्रदेशो के भक्तजन

0 लंदन के रजनी भाई पाबारी का परिवार होगा यजमान 
0 कृष्ण कुमार जालान संभाल रहे व्यवस्था की कमान
 
  ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
  उद्योगपति एवं सुरभि शोध संस्थान के कृष्ण कुमार जालान के प्रयास से जनपदवासियो को दूसरी बार रामकथा का रसपान करने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है। 21 सितंबर को सायं चार बजे से प्रारंभ होकर  22 से 29 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः साढे नौ बजे से रामकथा की अमृत वर्षाा होगी। रामकथा की व्यवस्था देख रहे जालान ग्रुप के कृष्ण कुमार जालान ने मंगलवार को यह बात कथा स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे कही। उन्होंने बताया कि कथा स्थान पर आने वाले नवरात्रि मेला के भक्तो के लिए अटूट भण्डारेे की व्यवस्था की गई है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि यह विन्ध्याचल ही नही बल्कि जनपदवासियो का सौभाग्य है कि मानसिक श्री देवी रामकथा का रसपान करने का मौका मिल रहा है।     डगमगपुर प्रकल्प प्रबंधक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लगभग एक दशक पूर्व मोरारी बापू की कथा रामबाग चुनार मे आयोजित की गई थी। इस बार रामकथा का आयोजन श्री रामकथा प्रेमयग्य समिति आदिशक्ति पीठ विन्ध्याचल के तत्वावधान मे निमित्त मात्र यजमान लंदन के रजनी भाई पाबारी का परिवार होगा। कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कथा स्थल पर लगभग दस हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था के साथ ही पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था की गई है। नियमित रूप से भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। कथा श्रवण के लिए गुजरात, यूपी, एमपी, बिहार, छत्तीसगढ समेत विभिन्न प्रांतो से लोगो के आने का एवं होटल लाज व कमरे आदि व्यवस्थित कर रहने का प्रबंध भी शुरू हो गया। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल आदी के लिए नल लगाये गये है तो विन्ध्याचल रोटरी क्लब द्वारा सहयोग किया जा रहा है। भला मानुष संगठन की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गई है। रामकथा को सफल बनाने के लिए सुरभि शोध संस्थान के निदेशक कृष्ण कुमार जालान पूरी तन्मयता से लगे है तो वही भला मानुष सेवा समिति की ओर से गोपाल जी जोशी और मदन सेठिया आदि पेयजल के लिए स्थाई नल की व्यवस्था कर चुके है। इसके अलावा रामकथा की सफलता के लिए शहर के प्रतिष्ठित आशीष गोयनका, वशिष्ठ गोयनका, बजरंग मुदडा, चंद्र प्रकाश पुरी आदि लगे हुए है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!