मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने गुरुवार को मडिहान तहसील परिसर मे अधिवक्ताओ द्वारा तैयार कराये गये कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने लाईब्रेरी के लिए दस लाख रुपये की सौगात देने की घोषणा की। बताया दे कि
मडिहान तहसील कैम्पस में अधिकवक्ताओ द्वारा कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कराया गया था। इसके लोकार्पण के लिए गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर पटेल को आमंत्रित किया गया था। गुरुवार को विधायक के पहुचने पर आचार्य राकेश मिश्रा ने मंत्रोचार किया। इसके उपरांत विधायक ने कक्ष के बाहर बंधा फीता काटकर अंदर प्रवेश किया। साथ ही अधिवक्ताओ की मांग पर लाइब्रेरी खोलने के लिए दस लाख रुपये की सौगात दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सविता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्य, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह पटेल, महामंत्री राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुबाष चंद्र, रामधनी सिंह, सुद्धु शर्मा, ओमकार नाथ सिंह, अरविंद कुमार दिवेदी, चंद्रशेखर मौर्य, प्रदीप कुमार सिंह, राकेश पांडे, कृष्ण कुमार शुक्ल, पप्पू लाल सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने कम्प्यूटर कक्ष का किया लोकार्पण
मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने कम्प्यूटर कक्ष का किया लोकार्पण
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।