vindhya
पडताल

यातायात अभियान के तहत सराहनीय कार्य

यातायात अभियान के तहत सराहनीय कार्य

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में गुरूवार को देर शाम तक जनपद में रांग साईड पार्किंग/ड्राईविंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, अवैध काली फिल्म, अवैध हूटर, अवैध लाल-नीली बत्ती, शराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकतम पुलिस बल सड़क पर दिखायी दिया। चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस/जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न यातायात अपराधों के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण मे कोतवाली शहर में 18 वाहनों का चालान, कोतवाली कटरा में 19 वाहनों का चालान, थाना विन्ध्याचल में 05 वाहनों का चालान, थाना चील्ह में 10 वाहनों का चालान, थाना लालगंज में 05 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 500.00 रुपये समन शुल्क, थाना हलिया में 08 वाहनों का चालान, 02 वाहन सीज़ व 04 वाहनों से 800.00 रूपये समन शुल्क, थाना जिगना में 07 वाहनों का चालान व 06 वाहनों से 1300.00 रूपये समन शुल्क, थाना चुनार में 10 वाहनों का चालान, थाना अदलहाट में 05 वाहनों का चालान व 01 वाहनों से 500.00 रूपये समन शुल्क, थाना जमालपुर में 07 वाहनों का चालान, थाना अहरौरा में 07 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 500.00 रूपये समन शुल्क, थाना मड़िहान में 09 वाहनों का चालान, यातायात कार्यालय द्वारा 12 वाहनों का चालान व 03 वाहनों से 1500.00 रूपये समन शुल्क वसूला गया। इस प्रकार जनपद मीरजापुर में उक्त चलाये गये अभियान में कृत कार्यवाही का सम्पूर्ण योग-कुल चालान वाहनों की संख्या – 122, सीज़ वाहन – 02 व वसूले गये समन शुल्क की कुल धनराशि – 5100.00 रूपये 16 वाहनों से वसूली गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!