जन सरोकार

यातायात प्रभारी मनोज ठाकुर ने आटो चालकों के साथ बैठक कर समस्यायें सुनी व निर्देश दिये

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
      शनिवार को यातायात प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने जनपद शहर व जनपद के समस्त आटो चालकों के साथ सेप्टन मिल तिराहा पर एक बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम्य बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। आटो चालकों द्वारा यातायात प्रभारी को उनके इस कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
यातायात प्रभारी द्वारा आटो चालकों की बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी आटो चालकों का रूट निर्धारित किया गया है अपने निर्धारित रूट पर ही आटो चलायें। सभी आटो चालक निर्धारित संख्या में ही सवारियां बैठायेंगे। समस्त आटो चालक पूर्णरूप से यातायात नियमों का पालन करेंगे। तीव्र हाईपर हार्न का प्रयोग नहीं करेंगे और न ही अनावश्यक रूप से हार्न बजायेंगे। आवश्यक कागजात यथा ड्राईविंग लाईसेन्स, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियन्त्रण प्रमाण पत्र आदि अपने साथ लेकर चलेंगे तथा अधिकारीगण द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करेंगे। सड़कों पर इधर-उधर बेतरतीब आटोरिक्शा नहीं पार्क करेंगे।
यातायात प्रभारी द्वारा आटोरिक्शा चालकों से जनपद में यातायात व्यवस्था रखने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी। उक्त अवसर पर आटो चालक संघ के अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान, महामन्त्री राजेन्द्र प्रजापति, अहमद अली, अन्नू, राकेश शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, विन्ध्याचल प्रभारी जुगनू रूपेश गुप्ता, बबलू मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!