ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
शपुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में शुक्रवार को में रांग साईड पार्किंग/ड्राईविंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, अवैध काली फिल्म, अवैध हूटर, अवैध लाल-नीली बत्ती, शराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकतम पुलिस बल सड़क पर दिखायी दिया।
शशचेकिंग अभियान में यातायात पुलिस/जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न यातायात अपराधों के अन्तर्गत की गयी। कोतवाली शहर में 06 वाहनों का चालान, कोतवाली कटरा में 08 वाहनों का चालान, थाना विंध्याचल में 10 वाहनों का चालान, थाना चील्ह में 05 वाहनों का चालान, थाना लालगंज में 10 वाहनों का चालान, थाना जमालपुर में 07 वाहनों का चालान, थाना अहरौरा में 09 वाहनों का चालान व 06 वाहनों से 8000.00 रूपये समन शुल्क वसूला गया। इस प्रकार जनपद में उक्त चलाये गये अभियान में कुल चालान वाहनों की संख्या 55 रही व वसूले गये समन शुल्क की कुल धनराशि – 8000.00 रूपये 06 वाहनों से रही।