ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
विभिन्न ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्मों पर चोरी, छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी की मिर्जापुर की जीआरपी पुलिस ने पाच सौ नगदी, यात्रीयो के चुराने गये सोने के टप्स और नशीले पदार्थ डायजेपाम के साथ गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ बी के मौर्य पुलिस महानिरिक्षक रेलवे विजय प्रकाश पुलिस अधीक्षक पी के मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्रीमती मोनिका चड्ढा के दिशा निर्देशन में गुरूवार को सुबह बजे जीआरपी थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के देखरेख में चौकी प्रभारी जीआरपी विन्ध्याचल मनोज कुमार पाण्डेय एवं जीआरपी के साथ ही कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह यादव, सुजीत कुमार यादव, लल्लन पाल, मुरली यादव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सलोपीग ओवरब्रिज के पूर्वी छोर के पास से गुजर रहे थे कि अचानक एक व्यक्ति भागने लगा। आशंका होने पर जीआरपी की टीम ने उसे दौडाकर पकड़ा तो उसके पास से ₹500 नगद एवं 60 ग्राम नशीला पाउडर डायजेपाम बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम गोविंद प्रसाद उर्फ बच्ची पुत्र स्वर्गीय किशन प्रसाद निवासी रोडवेज के पीछे नई बस्ती उम्र 23 वर्ष बताया। उसने कुबूल किया कि वह यात्रीयो को अपना शिकार बनाने के उद्देश्य से उक्त स्थान पर बैठा था। पकड़े स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशनों पर एवं विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों से चोरी छिनैती लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। जीआरपी पुलिस ने मिर्जापुर जीआरपी थाने में पकड़े गए अपराधी के खिलाफ अपराध संख्या 60 / 18 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित, अपराध संख्या 43 / 18 धारा 380 एक्ट से संबंधित एवं अपराध संख्या 42 / 18 धारा 380 आईपीसी संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अपराधी को जेल भेज दिया। जीआरपी थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने बताया कि नवरात्रि एवं रामनवमी के त्यौहार के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बता दे कि गत दिनो रेलवे के एसपी ने विन्ध्याचल स्टेशन का निरीक्षण कर ट्रेन यात्रीयो के सहज एवं सुखद यात्रा के रेलवे के उद्देश्य को पूरा करने को दृष्टिगत रखते हुए विशेष निर्देश दिया था।