vindhynews
आध्यात्म

रात भर बिजली गायब, सपना रही अधूरी 

रात भर बिजली गायब, सपना रही अधूरी 
 ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर(अहरौरा)।
योगी सरकार का साफ साफ निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अट्ठारह घंटे विद्युत आपूर्ति की जाय तो हाय रे अहरौरा का भाग्य, यहाँ सभी सरकारी फरमान दम तोड़ देते हैं।विद्युत विभाग के सूत्रों की मानें तो इन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे तार ही नहीं है जिसमें अट्ठारह घंटे विद्युत आपूर्ति की जा सके, आपूर्ति क्षय के कारण भी अट्ठारह घंटे लाइट नहीं दिया जा सकता और तो और चुनार से अहरौरा के बीच की तारे जर्जर है जो कब अकारण टूट जाय कहा नहीं जा सकता है।विद्युत आपूर्ति में अचानक बाधा आयी। अहरौरा में छत्तीस घंटे लगातार लाईट नहीं मिली जिससे पब्लिक को रात जाग कर बिताना पड़ा।रात में जब जब भी बिजली गायब हो जाती है तब तब जनता और योगी सरकार की सपना अधूरी रह जाती है। इसका मुख्य कारण कर्मचारियों का उचित देखभाल न करना है। भाजपा विधायक ने अहरौरा में एक सभा में भीड़ और नेताओं के बीच अपनी पीठ थपथपाने के लिए पूछ बैठे कि बिजली मिलती है ना। कसकर बोलो सुनाई नहीं दिया तो भीड़ में से एक ने कहा कि मानक के अनुसार नहीं मिलती तो ठहाकों के बीच विधायक की किरकिरी हो गयी। सरकारी योजनाओं का अनुपालन कर्मचारी पूरे मनोयोग से नहीं करते लिहाजा किरकिरी होना स्वाभाविक भी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!