रामलीला मंचन: भगवान राम का हुआ बनवास
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर( मडिहान)।
स्थानीय रोडबेज परिसर मड़िहान में आयोजित रामलीला मंचन में राज्याभिषेक की जगह मंगलवार को भगवान राम को बनवास हुआ। रामलीला कार्यक्रम के छठे दिन माता कैकेई की हठ पर भगवन राम को बनगमन होते ही अयोध्या नगरी में उत्साह की जगह उदासी छा गयी।
लक्ष्मण व माता सीता जी भी हठ कर श्री राम के साथ बन को चल दिये।भाइयों के प्रति भगवान राम के आदर्श बिशिष्ट द्वारा जब बताया गया किआपका राज्याभिषेक होना था, किन्तु लेखनी कुछ और था।श्री रामलीला समिति मड़िहान बाजार के महेंद्र कुमार दूबे की अध्यक्षता में पात्र आलोक मिश्रा ने दशरथ की भूमिका निभाया।
शिवप्रसाद विश्वकर्मा ने कैकेई, राजेश पाल ने बशिष्ठ, मिथुन यादव ने संगत, शुभम सिंह ने राम, शिवम सिंह ने लक्ष्मण, अनुराग यादव ने सीता, रमेशचंद मिश्रा नेे केवट, रामललित सारस्वत निषाद, मिथिलेश मोदनवाल ने मंथरा, भृगुनाथ कौशिल्या, धीरज मोदनवाल ने सुमित्रा का रोल किया। पात्र अध्यक्ष लवकुश मोदनवाल, मंगरु, राधेश्याम यादव।प्रबंधकर्ता इंद्रजीत सिंह, रज्जन मोदनवाल, रोहित पाल कोषाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रहरी की भूमिका को दर्शको ने खूब सराहा। ब्यास गद्दी पर सुरेश दूबे व ढोलक वादक मधुसूदन सिंह रहे।