मिर्जापुर

रोटरी क्लब के सौजन्य से जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने किया यातायात माह का समापन

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

गुरूवार को विमल कार दूबे जिलाधिकारी ने जनपद में यातायात माह नवम्बर-2017 का समापन मिलन पैलेस में किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आये जिलाधिकारी ने आम लोगों व बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक करने की भी सराहना की। आशुतोष अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी क्लब ने उक्त समापन समारोह का मिलन पैलेस में आयोजन कराया। जिसका संचालन आदित्य गोयनका ने बड़े ही सराहनीय अंदाज में किया। समारोह का शुभारम्भ लायन्स स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुये किया गया। तत्पश्चात नुक्कड़ नाटक, जुडो प्रतियोगिता, योगाभ्यास आदि के माध्यम से लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया। समारोह में डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल, सेमफोर्ड स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, लायन्स स्कूल ने प्रेरणादायी प्रतिभाग किया।
यातायात माह के दौरान यातायात प्रभारी बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 560 वाहनों का चालान, 6,95,300.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया तथा प्रपत्र के अभाव में कुल 30 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान कुल 45,000.00 रूपये शमन शुल्क, 1121 चालान किया गया व 20 वाहनों को सीज किया गया। यातायात माह के दौरान श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में यातायात प्रभारी बागीश विक्रम सिंह द्वारा विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराते हुये बच्चों व उनके अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक करने हेतु वीडियो, प्रोजेक्टर, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग/जागरूकता अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही भी करायी गयी।

समापन अवसर पर अध्यक्ष रोटरी क्लब आशुतोष अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि विमल कुमार दूबे जिलाधिकारी, विशिष्ट अश्वनी कुमार पाण्डेय संयुक्त मजिस्ट्रेट,  प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर,  संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर को मोमेन्टो भेंट करते हुये मान-प्रणाम किया गया। इसके पश्चात श्री बागीश विक्रम सिंह प्रभारी यातायात द्वारा विमल कुमार दूबे जिलाधिकारी, अश्वनी कुमार पाण्डेय संयुक्त मजिस्ट्रेट, प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व आशुतोष अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी क्लब को  स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।
मिलन पैलेस में आयोजित उक्त समारोह का आयोजन अध्यक्ष रोटरी क्लब मीरजापुर आशुतोष अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने यातायात जागरूकता अभियान में विशेष भूमिका अदा की। समारोह के अन्त में रोटरी क्लब के डा0 ओमशंकर गुप्ता ने आये लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में लायन्स स्कूल, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल, सेमफोर्ड स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों, पदाधिकारियों सहित जनपद के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे। सम्मानित नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर समारोह का आनन्द लिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!