0 वार्डवासियो और मतदाताओ के प्रति जताया आभार
0 बोले अवशेष प्रस्तावित कार्यो को पूरा कराकर वार्ड को आदर्श बनाएंगे
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगरपालिका मिर्जापुर के संकटमोचन वार्ड से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सपा सभासद ताबिर शौकत ने अपने वार्ड के प्रत्येक मतदाताओ और समर्थको के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि यह जीत संकटमोचन वार्ड के प्रत्येक मतदाता की जीत है, जिन्होंने लगातार तीसरी बार उन्हे वार्ड के चतुर्दिक विकास और वार्डवासियो के सेवा का मौका दिया है। उन्होने जनता को आश्वस्त किया है कि वार्ड के विभिन्न मुहल्लो मे जो कार्य कराये गये है। उसके अलावा अवशेष प्रस्तावित कार्य कराकर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की सोच को अमली जामा पहनाया जाएगा।
जनाब ताबिर शौकत ने मतदाताओ को बारावफात की दिली मुबारकबाद देते हुए आम जनता के साथ ही चुनाव मे प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क मे अपना योगदान देने वाले वार्ड के सोनू, निजामुद्दीन, फरहान, बऊआ , दाऊद, राजेंद्र जायसवाल, इलियास खान, महताब अंसारी, बबलू, बबलू यादव,, सतीश मिश्रा, लव शुक्ला, प्रकाश चौरसिया, रीतेश चौरसिया, शिबलू अंसारी आदि के प्रति भी आभार जताया है।