खेल खिलाड़ी

लद्दाख फतह करने वाली काजल को केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर भरूहना स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर जमालपुर ब्लाक ग्राम हिनौती माफी गांव के किसान सन्तराम की बिटिया काजल पटेल द्वारा 18 हजार फिट लद्दाख की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली, अरूणांचल प्रदेश के बेसिक कोर्स में ट्रेनिंग के दौरान निमास की बेस्ट कैडेट चुने जाने पर मां विन्ध्यवासिनी का चित्र, माल्यार्पण, अंगवस्त्रम देकर स्वागत अभिनन्दन किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बिटिया काजल पटेल ने मीरजापुर जिले के साथ साथ उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है श्रीमती पटेल ने कहा कि मीरजापुर जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी स्वागत से अभिभूत बेस्ट कैडेट काजल पटेल ने कहा कि मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, लोकप्रिय सांसद, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी की देन है कि मेरा अरूणांचल प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनरिंग एंड एलिड स्पोर्ट में दाखिला हुआ जिसके कारण सर्व श्रेष्ठ कैडेट का आवर्ड स्टंस्टीट्यूट के डायरेक्टर द्वारा मेरी कैडेट क्षमता प्रतिभा को देख कर दिया साथ में ही सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित होने पर एडवांस कोर्स में स्वयं दाखिला करायेंगे।

टेªनिंग के बाद एवरेस्ट फतह करने की अपनी इच्छा पूरी कर सकूंगी स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, रामकुमार विश्वकर्मा, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकंात पटेल, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, आनन्द सिंह पटेल, अनिल सिंह, राजू पटेल, सुरेश सिंह, कृष्ण कुमारी विश्वकर्मा, राधेश्याम पटेल, शशिकांत सिंह, गोपाल दास शर्मा, अभिषेक सिंह, धनन्जय सिंह, हर्षित पटेल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!