क्राइम कोना

लूट की सूचना, पडताल मे गिरा 30 हजार, एक ने दस हजार तो अग्यात के हत्थे लगा बीस हजार 

0 पीडि़त ने थाने मे दिया तहरीर 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
                            जनपद के पीआरवी 1085 थाना मड़िहान के अन्तर्गत कलवारी के पास खड़ी थी कि एक आदमी आकर बताया कि कलवारी पेट्रोल पम्प के पास किसी का पैसा गिर गया है। जिसको कुछ लोग मिलकर लूट रहे हैं । इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि कुछ लोग जमीन पर गिरे हुए पैसे को उठा रहे थे, तभी एक आदमी जिसका नाम रामभजन पुत्र चिरकुट चौहान नि0 कलवारी थाना मड़िहान ने आकर बताया कि यह मेरा पैसा है, मैं अपने पिताजी के साथ बैंक से 30 हजार रूपया लेकर घर जा रहा था कि मेरे पिताजी के हाथ से पैसा गिर गया और उन्हे पता भी नही चल सका। जब मुझे पैसे के बारे में पता चला तो मैं उसे खोजता हुआ यहां आया हूॅं । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा वहॉ पर मौजूद लोगों से जिसनें भी पैसा लिया था, उनसे उक्त व्यक्ति का पैसा वापस कराया गया तभी एक व्यक्ति ने बताया कि पेट्रोल पम्प के बगल में एक घर है, उसी घर में एक आदमी यहां से और पैसा लेकर चला गया है । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति के बताये गये पते पर जाकर सख्ती से पूछताछ किया गया तो वहॉ से 10 हजार रूपया बरामद हुआ एवं बताया कि हमारे अलावा एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने कुछ रूपया उठाकर चला गया, जिसके मोटरसाइकिल का मुझे न तो नम्बर पता है और न ही उसके घर का पता है । इस पर पीआरवी कर्मियेां द्वारा रामभजन को स्थानीय थानें पर तहरीर देनें का सुझाव दिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!