मिर्जापुर।

इसके पश्चात समय लगभग सायं 5.08 बजे उनके द्वारा मोबाइल पर भद्दी-भद्दी गाली दिये तथा जान से मारने की धमकी देने लगे इसके सम्बन्ध में भी प्राप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल द्वारा प्रकरण को सज्ञान में लेकर वादी के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-180/22 धारा-147, 504, 506, 341, 353 भादवि बनाम हनुमान सिंह पुत्र जीतबहादुर निवासी महुअरीया कलां थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर व 5-6 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त हनुमान सिंह पुत्र जीतबहादुर सिंह निवासी महुआरी कला थाना विंध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।