आखिर कब रूकेगा विद्युत स्पर्शाघात से होती मौतें
ब्यूरो रिपोर्ट, अहरौरा
आज एक वृद्ध किसान की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह की है। वृद्ध किसान अपने खेतों की निगरानी में व्यस्त था कि हाई टेंशन तार अचानक टूटकर उसी खेत में गिर पड़ा और वृद्ध किसान बेच खाँ पुत्र रहमतूल्ला उम्र साठ वर्ष निवासी बाराडीह इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। सूचना पर अहरौरा पुलिस मौके पर पहुँची और उचित कार्रवाई में जुट गई।
अभी कुछ दिन पहले ही एक भैस और एक छात्र की मृत्यु विद्युत खंभे में सटने के कारण हो चुकी है। ग्राम सभा रोशनहर में भी अभी कुछ माह पूर्व ही एक किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
ऐसे में आम जनता बार बार प्रश्न खड़ा करती है कि इन हाई टेंशन तारों का टूटना मानवीय लापरवाही का परिणाम है अथवा दैवीय प्रकोप है? भीड़ में बार बार यहीं चर्चा रहती है कि होनी को कौन रोक सकता है? लेकिन सीधे साधे जनता की आवाज इन तर्कों से दबाया नहीं जा सकता क्योंकि हाईटेंशन तारों पर समय समय पर निगरानी जरूरी होता है।