आध्यात्म

विन्ध्याचल मेले मे लगे पुलिस बल की एसपी ने की ब्रीफिंग 

विन्ध्याचल मेले मे लगे पुलिस बल की एसपी ने की ब्रीफिंग 
ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज रात  से प्रारम्भ होने वाले नवरात्रि मेला विन्ध्याचल हेतु लगने वाले बल की ब्रीफिंग कर दिये आवश्य निर्देश दिया गया। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक  द्वारा दिनांक-20/21-09-2017 से प्रारम्भ होकर दिनांक- 30-09-2017 तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि विन्ध्याचल मेला-2017 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद व वाह्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल की आज कालीखोह मोड़ पर ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को पूरे मनोयोग से अपनी-अपनी ड्यूटियाँ सम्पादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही एसपी द्वारा सुप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू जी के सत्संग स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुरक्षात्मक निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर व विजय बहादुर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मीरजापुर उपस्थित रहे।
मेले के दौरान लगवाये जा रहे स्टाईलिश स्थायी पथ प्रदर्शक
0 दर्शनार्थियों को होगी सुविधा, बढ़ेगी सुन्दरता 
 ब्यूरो, मिर्जापुर।
 आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन में जनपद मीरजापुर में प्रत्येक वर्ष में 02 बार लगने वाले विन्ध्याचल नवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कई सुधार करवाये जा रहे हैं। जिनका लाभ मेले के पश्चात भी दर्शनार्थियों को मिलता रहेगा, उक्त कराये जाने वाले कार्यों में झाँकी दर्शन के स्थान को बढ़ाया जाना, सांकेतिक बोर्ड लगवाया जाना। उक्त के क्रम में एसपी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न स्थानों पर खूबसूरत डिजाईनों वाले सांकेतिक बोर्ड/पथ प्रदर्शक लगवाये जा रहे हैं, जिससे सम्बन्धित स्थल की खूबसूरती बढ़ने के साथ ही माँ विन्ध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन हेतु आने वाले सभी श्रद्धालुओं को धाम व अन्य दर्शनीय स्थलों तक पहुँचने में काफी सुविधा होगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!