विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महुअरिया स्थित किड्स इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। चिकित्सकों ने चाइल्डहुड अस्थमा के बारे में बच्चो एवं उनके अभिभावको को बताया। डॉक्टर इंतखाब आलम व डॉक्टर दिलशाद अहमद ने कहाकि अस्थमा का शुरुआती चरण में ही निदान करना जरूरी है, ताकि फेफड़ों की स्थिति को बचाया जा सके। अस्थमा के लक्षण आमतौर पर खास ना छाती में जकड़न महसूस होना और घरघराहट होना शामिल है। अगर यह लक्षण बार-बार रहे हो तो अस्थमा का चांस हो सकता है। डॉक्टर आशीष ने बताया कि मैं रोजाना 7 से 10 रोगियों से मिलता हूं। जिन्होंने सिर्फ बीमारी बल्कि दवाई को जारी रखने जैसी सलाह की जरूरत होती है। गोष्ठी में बोलते हुए किड्स इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर इमरान खान ने कहाकि बच्चे देश के भविष्य है। ये स्वस्थ रहेंगे तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता ठीक रहेगा तभी तमाम बीमारियो से बच सकेंगे। अस्थमा के बारे में कहाकि यह अधिकाधिक स्वास्थ्य से जुड़ा विकार है। सांस की नली में सूजन आ जाती है सूजन के कारण स्वास्थ्य जाती है। संवेदनशील हो जाते हैं कोई भी एलर्जी अस्थमा अटैक मे ट्रिगर का काम करती है। कहां कीजानवरों के फॉर्म हवा के प्रदूषण तथा कई बार भावनात्मक गुस्सा भी अस्थमा अटैक का कारण बनता है। अस्थमा में रोगी किसी भी अस्थमा रोगी के संपर्क में आता है तो सांस की नली में सूजन आने से मांसपेशीयो मे सिकुड़न आ जाती है। इससे बलगम बनती है और स्वास लेने मे दिक्कत होती है। इस दौरान डा0 राज राठौर द्वारा बच्चो के दात का परीक्षण किया गया और मीठा आदि का प्रयोग न करने की सलाह दी गयी। आख का परीक्षण डा0 एम ए खान ने किया उन्होंने बताया कि आख है तो जहान है इसलिए आख के प्रति लापरवाही कत्तई नही करना चाहिए। डायरेक्टर इमरान खान ने बताया कि शिविर मे तीन सौ मरीज़ का इलाज किया गया। बनारस से आये चिकित्सको ने टीएफटी मशीन से चेक अपने किया। इस अवसर पर कोर्स को आर्डिनेटर नाजनीन तौफीक, सौम्या, निशू, फहमीदा, नेहा, नाहिद, अन्नू, शीबा, शीला; मंजू, रचना, संजू आदि रहे। अंत मे सेन्टर हेड फरहीन जमाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
विश्व अस्थमा दिवस: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे तीन सौ मरीजो का उपचार
0 बच्चे देश एक भविष्य, इनके स्वास्थ्य का रखे खयाल: इमरान खान
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
You May Also Like
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर स्नान करने आयी किशोरी की गंगा में डूबने मौत; रोडवेज बस से यात्रा कर रहे वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत
- November 16, 2024
- 0 Comments
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर स्नान करने आयी किशोरी की गंगा में डूबने मौत चुनार, मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र…
धूमधाम से माना डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की संकटमोचन शाखा का वार्षिकोत्सव “अस्तित्व”; एसपी अभिनंदन एवं एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने सपत्नीक रहे अतिथि
- November 16, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। विद्यालय का वार्षिक उत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है. विद्यार्थियों की प्रतिभा योग्यता और…
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबलिटेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
- November 15, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार मिर्ज़ापुर द्वारा फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबलिटेशन विभाग के अंतर्गत आज 15…