विश्व हृदय दिवस: मिर्जापुर मे पॉपुलर हॉस्पिटल करेगा म्यूजिक थैरेपी
0 नटवा स्थित ऋद्धि वृद्धी लान मे 29 सितंबर को डाक्टर्स के साथ डांडिया करने का जनपदवासियो को मिला अवसर
0 केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होगी मुख्य अतिथि, कई अन्य गणमान्य होगे शामिल
0 डांडिया मे विजेता बन निरोगी काया केे साथ ही पा सकेंगे हेल्थ गिफ्ट वाउचर की सौगात
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
ह्रदय रोग आज पूरे विश्व में एक गंभीर बीमारी के रूप मे उभरा है। हर साल विश्व हृदय दिवस के बहाने पूरा विश्व इसके बारे में जागरूकता फैलाता है। अपने भारत देश में तो अब देखा जा रहा है कि कम उम्र के लोग भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी की सबसे बड़ी वजहों में से एक वजह तनाव है। वर्तमान आधुनिक जीवनशैली मे तनाव तो दिल का सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो रहा है। आज की भागदौड़ वाली जीवनशैली में लोगों में तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसलिए इस बीमारी से पूरी तरह बचना तो मुश्किल है, लेकिन जहां तक संभव हो इससे दूरी बनाए रखें। शायद इसी को देखते हुए मिर्ज़ापुर नटवा स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल ने जनपदवासियों के बेहतर स्वस्थ के लिए एक ऐसा प्रोग्राम रखा है, जो आज तक किसी भी हॉस्पिटल ने मिर्ज़ापुर में लोगो के सुखमय जीवन के लिए ऐसे कार्यक्रम के लिए शायद ही सोचा हो, लेकिन पॉपुलर द्वारा सिर्फ सोचना ही नहीं। बल्कि इसको अमली जामा पहनाने की और एक सार्थक कदम माना जा रहा है। यहा देश के जाने माने डॉक्टर्स के साथ गरबा करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म की तैयारी जोरो से की जा रही है। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि प्रेवेन्शन इज बेटर देंन क्योर” का सिद्धांत अच्छा माना जाता है, इसी सिद्धांत पर पापुलर अस्पताल काम कर रहा है।
अस्पताल के इंचार्ज रॉबिन बाजपेयी ने बताया कि पॉपुलर अस्पताल के तत्वावधान मे डांडिया गरबा डांस का कार्यक्रम 29 सितंबर को नगर के नटवा स्थित ऋद्धि वृद्धि लान में रखा गया है।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा जनपद के संभ्रांत परिवार व नागरिको द्वारा गरबा डांस किया जाएगा। श्री बाजपेई ने बताया कि म्यूजिक थेरेपी के द्वारा लोगो के अंदर विशेष हार्मोन्स का प्रवाह होता है, जो मन और मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखने में मदद करता है। खास बात यह है कि जब मनुष्य के अंदर तनाव का स्तर कम रहेगा तो दिल के स्वस्थ बने रहने की संभावना अत्यधित बनी रहती है। एचआर शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि देश के मशहूर कलाकारो से प्रोग्राम लिया जा रहा है, जिसमे कार्यक्रम के द्वारा आने वाले गणमान्य दम्पति का भरपूर मनोरंजन के साथ ही विश्व हार्ट डे को बेहतरी के साथ सेलिब्रेट किया जा सके। बताया कि पॉपुलर हॉस्पिटल की तरफ से डांडिया डांस में बेहतर परफॉर्म करने पर प्रथम पुरस्कार स्वरूप हेल्थ गिफ्ट वाऊचर तीस हजार रूपये है।
दूसरा पुरस्कार हेल्थ गिफ्ट वाऊचर बीस हजार मूल्य का और तीसरा पुरस्कार हेल्थ गिफ्ट वाऊचर दस हजार मूल्य की और सांत्वना पुरस्कार स्वरूप आने वाले सभी प्रतियोगिता को पाच सौ रूपये के हेल्थ कार्ड तत्काल दिये जाएगे। बताया कि इस कार्यक्रम मे दिल्ली से डिजे जेज पहली बार जनपद मिर्जापुर मे आ रहा है तो वही सब कुछ नया टेक्निक डांडिया डिजे गरबा मे नजर आएगा।