क्राइम कोना

वृद्ध की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या, खोजी कुत्ते की पडताल के बाद पोते को पुलिस ने हिरासत मे लिया


ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
मडिहान थाना राजगढ़ क्षेत्र के सोनबरसा खम्हरिया मार्ग पर शनिवार को रात मे कुल्हाड़ी से 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर की गई। रविवार सुबह खून साथ लथपथ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। घटना का कारण संपत्ति से जोडकर देखा जा रहा है। खोजी कुत्ते के तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने मृतक के पोते को पूछताछ के लिए हिरासत मे लेते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के खम्हरिया बिंद पुरवा निवासी वृंदावन उर्फ इंदर पुत्र जागेश्वर उम्र 75 वर्ष की शनिवार की रात कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। वृंदावन उर्फ इंदर को चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं जगदीश, कन्हैया, ओमप्रकाश और दिनेश चार पुत्र हैं। तीन लड़की जोखनी , कृष्णावती एवं इसरावती हैं।  जिसमें से मृतक ने जोखनी को अपनी 4.5 बीघे जमीन लगभग 10 वर्ष पहले बेच दिया था। जोखनी की शादी चुनार थाना अंतर्गत सरैया सिकंदरपुर के निवासी बचाउ बिंद के साथ हुई है। जिसको लेकर के उनके पुत्रों में काफी दिनों से मतभेद चला रहा था।
घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र जगदीश की पत्नी कलावती ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार उसके आवास पर जो कि मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर रहते हैं इन्हीं के पास मृतक काफी दिनों से रह रहा था। महिला ने बताया कि रात में मोटरसाइकिल सवार आए और घर से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ा करके बाहर सो रहे मृतक को जबरदस्ती उठा ले गए।  उसके बाद परिजनों ने आसपास हो हल्ला मचाया और रात में ही सो नंबर को फोन किया कलावती ने बताया कि उठाकर ले जाने वाले को मैं पहचानती हूं।  उसने बताया कि बचाउ बिंद पुत्र भग्गू एवं उसके पुत्र संतोष उर्फ छोटू और प्रदुम मृतक को उठाकर ले गए। जिसकी शनिवार की रात कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर मृतक के पास टूटी हुई कुल्हाड़ी एक पैर का जूता निकला था।  सूचना के बाद आज सुबह अहरौरा थाना अध्यक्ष वैभव सिंह, एस एस आई विमलेश कुमार विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच किया। खून से सने मिट्टी को जांच के लिए लिया गया डॉग स्क्वायड 100 नंबर की गाड़ी में हिरासत में लिए गए मृतक के पोते को सूंघ रही थी।  विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अवधेश कुमार उपाध्याय,  शिवसागर यादव एवं डॉग स्क्वायड दस्ते के सुधीर शिवकुमार एवं पवन कुमार उपस्थित रहे पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर के अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। मृतक का पोता जितेंद्र बिंद पुत्र जगदीश बिंद उम्र लगभग 35 बरस को पुलिस ने पूछताछ के हिरासत में लिए लिया है।

मडिहान थाना राजगढ़ क्षेत्र के सोनबरसा खम्हरिया मार्ग पर शनिवार को रात मे कुल्हाड़ी से 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर की गई। रविवार सुबह खून साथ लथपथ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। घटना का कारण संपत्ति से जोडकर देखा जा रहा है। खोजी कुत्ते के तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने मृतक के पोते को पूछताछ के लिए हिरासत मे लेते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के खम्हरिया बिंद पुरवा निवासी वृंदावन उर्फ इंदर पुत्र जागेश्वर उम्र 75 वर्ष की शनिवार की रात कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। वृंदावन उर्फ इंदर को चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं जगदीश, कन्हैया, ओमप्रकाश और दिनेश चार पुत्र हैं। तीन लड़की जोखनी , कृष्णावती एवं इसरावती हैं।  जिसमें से मृतक ने जोखनी को अपनी 4.5 बीघे जमीन लगभग 10 वर्ष पहले बेच दिया था। जोखनी की शादी चुनार थाना अंतर्गत सरैया सिकंदरपुर के निवासी बचाउ बिंद के साथ हुई है। जिसको लेकर के उनके पुत्रों में काफी दिनों से मतभेद चला रहा था।
घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र जगदीश की पत्नी कलावती ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार उसके आवास पर जो कि मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर रहते हैं इन्हीं के पास मृतक काफी दिनों से रह रहा था। महिला ने बताया कि रात में मोटरसाइकिल सवार आए और घर से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ा करके बाहर सो रहे मृतक को जबरदस्ती उठा ले गए।  उसके बाद परिजनों ने आसपास हो हल्ला मचाया और रात में ही सो नंबर को फोन किया कलावती ने बताया कि उठाकर ले जाने वाले को मैं पहचानती हूं।  उसने बताया कि बचाउ बिंद पुत्र भग्गू एवं उसके पुत्र संतोष उर्फ छोटू और प्रदुम मृतक को उठाकर ले गए। जिसकी शनिवार की रात कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर मृतक के पास टूटी हुई कुल्हाड़ी एक पैर का जूता निकला था।  सूचना के बाद आज सुबह अहरौरा थाना अध्यक्ष वैभव सिंह, एस एस आई विमलेश कुमार विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच किया। खून से सने मिट्टी को जांच के लिए लिया गया डॉग स्क्वायड 100 नंबर की गाड़ी में हिरासत में लिए गए मृतक के पोते को सूंघ रही थी।  विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अवधेश कुमार उपाध्याय,  शिवसागर यादव एवं डॉग स्क्वायड दस्ते के सुधीर शिवकुमार एवं पवन कुमार उपस्थित रहे पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर के अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। मृतक का पोता जितेंद्र बिंद पुत्र जगदीश बिंद उम्र लगभग 35 बरस को पुलिस ने पूछताछ के हिरासत में लिए लिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!