क्राइम कोना

शराबी से छिना गया बाईक व मोबाईल किया बरामद 

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
         श शशजनपद की पीआरवी 1102 थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत रविवार को कालर लालजी यादव ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिलऔर मोबार्इल किसी ने छीन लिया है। इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुचकर कालर से आवश्यक पूछताछ किया तो कालर ने बताया कि रात्रि में मैं शराब के नशे में था तभी किसी ने मेरा मोटरसाइकिल व मोबार्इल छीन लिया है । इस पर पीआरवी कर्मियों ने बताया कि हम लोगों को रात्रि गस्त करते समय बी0एच0यू0 गेट बरकछा पर एक मोटरसार्इकिल व एक मोबार्इल फोन मिला है। जिसे हम लोगो ने चौकी बरकछा पर सुपुर्द कर दिया है । उसके बाद पीआरवी कर्मियों ने कालर को अपनी पीआरवी में बैठाकर चौकी बरकछा पर ले जाकर उक्त वाहन की पहचान करायी तो वह वाहन व मोबार्इल कालर का निकला । जिसे पुलिस चौकी बरकछा द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर कालर को सुपुर्द किया गया ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!