घटना दुर्घटना

शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारो का सामान जला

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर।

सीखड़ । चुनार कोतवाली क्षेत्र के मंगरहा गांव में शनिवार की रात मड़हे में आग लगने से ग्रहस्थी का सारा समान जल कर राख हो गया। क्षेत्र निवासी पप्पू प्रजापति वाराणसी में मजदूरी करता है । शाम को घर की माहिलाए खेत के तरफ गयी थी उसी समय बिजली सप्लाइ चालू होने पर बिजली के खम्बे मे शार्ट शर्किट से मड़हे में आग लग गई। जिसमे बक्सा में रक्खा आठ हजार नकदी, पासबुक, आधार कार्ड, रजाइ , बिस्तरा, बच्चो का कपड़ा , चावल , गेहू ,आदि खाने का सामान जल कर नष्ट हो गया। बगल मड़हे में बधी गाय बछिया को ग्रामीणों ने पगहा काट कर जलने से बचाया । आग की चपेट में आये एक गाय एक बछिया एक को गाव वालो ने जलने से बचाया। जब तक आग पर काबू पाया गया। सारा सामान जल चुका था। सर्किट से लगी आग, हजारो का सामान जल चुका था।

दस लीटर शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 
 आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।  मडिहान संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी थाना मड़िहान ने चेकिंग के दौरान ग्राम रामपुर तिराहा से अभियुक्त केवला कोल पुत्र यमुना कोल निवासी उत्तरी गढ़वा थाना मड़िहान को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।  इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में अभियुक्त के विरुद्ध अपराध संख्या- 97/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
शातिर किस्म के 05 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को 05 अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया। थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को 05 शातिर अपराधियों गुल्लू पाल  पुत्र लक्ष्मण पाल  निवासी मालपुर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर, रामधनी पुत्र रामलखन निवासी मालपुर थाना मड़िहान  जनपद मिर्जापुर, रामसुरत बिन्द पुत्र अक्षयवर निवासी रोशनहर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, सुर्दशन यादव पुत्र गुंजन यादव निवासी बरही थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर और दुलारे बिन्द पुत्र रामदास बिन्द निवासी अमवाछात थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर गोवंश की अवैध तस्करी के कारोबार के अभ्यस्त हैं व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। इन अभियुक्तों के विरूद्ध वैभव सिंह प्रभारी निरीक्षक अहरौरा ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अहरौरा पर अपराध संख्या-95/18 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!