बुनियादी सुविधाओं से लैस करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर बल देगी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मीरजापुर के वार्ड सं0 01 शिवपुर से सभासद पद की समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती सरस्वती देवी गवई परिवेश में बसे शिवपुर वार्ड को नगर पालिका का अव्वल वार्ड बनाने की तमन्ना रखती है। उन्होने कहा है कि वार्ड को बुनियादी सुविधाओं से लैस करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर बल देगी।
शिवपुर रामगया घाट, शिवपुर बाजार, सोनकर बस्ती, यादव बस्ती, गुप्ता बस्ती, बनवारीपुर, पटेंगरा नाला, रोडवेज सोनकर बस्ती, स्टेट बैंक चौराहा, स्टेशन रोड सोनकर बस्ती, रेहड़ा विन्ध्य बस्ती, रेहड़ा धोबियान बस्ती और रेहड़ा मलियान बस्ती के भ्रमण के दौरान वार्ड के नागरिको ने नाली खड़जा प्रकाश सीवर आदि जैसी बनियादी सुविधाएं न होने अथवा बदहाल अवस्था में होने की बात कहीं बताया गया कि बनवारीपुर को छोड़कर किसी भी बस्ती में सीवर का निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में अन्य बस्तियों में गन्दा पानी बहता रहता है।
सपा प्रत्याशी सरस्वती देवी व उनके पति रमाशंकर उर्फ रामा ने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया है कि उन्हे जिस तरह से सहयोग व समर्थन मिल रहा है, मिलता रहा तों निश्चित रूप से वार्ड को बुनियादी सुविधाओं से लैस करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर बल देगी। जनता से कहाकि भले ही यह वारड नगरपालिका मे है लेकिन बुनियादी सुविधा गांव की तरह ही दैखने को मिल रहा है। ऐसै मे हमारी प्राथमिकता होगी कि हम नगरपालिका की मंशा के अनुसार वार्ड का विकास करूगी।
उनके साथ जनसम्पर्क के दौरान रविन्द्र, अमित, रूपेन्द्र प्रताप सिंह, लख्खन, राजू सैनी, प्रदीप साहनी, पप्पू विजय, शुभम, विजय प्रजापति गणेश सोनकर, मिश्री गौण, विनोद बिन्द, महेन्द्र सोनकर, विजय यादव, विशाल सोनकर, रजत सोनकर, शनी सोनकर, राजू वर्मा, राजेश वर्मा आदि रहे।