ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से छानबे ब्लाक के दादर कला मे सोलर एनर्जी प्लांट के लोकार्पण के लिए वातानुकूलित मंच तैयार करने मेरे वर्कर पूरे दिन जुटे रहे। इस वातानुकूलित मंच पर आटोमेटिक एसी मशीने लगाई जा रही है। तकनीकी कर्मचारी पूरे दिन मंच पर एसी लगाने और उसको अंतिम रूप देने मे लगे रहे। बता दे कि इस एसी मंच के कुछ ही दूरी पर वातानुकूलित कालेज भी तैयार करने का अंतिम चक्र रहा। बताया गया कि इसी कालेज मे दोनो राष्ट्राध्यक्ष कुछ देर तक विश्राम भी कर सकते है और यही उनके नाश्ते आदि की व्यवस्था रहेगी। कंपनी के प्रोजेक्ट इनचार्ज तुषार मलिक, चीफ आपरेटिंग आफिसर प्रकाश सर लगातार कार्य पर निगरानी रखे हुए है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सलाहकार रामकुमार विश्वकर्मा ने भी अपने सहयोगियो के साथ प्लांट पर पहुंचकर शनिवार को मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाबत जानकारी ली।
पब्लिक की नही होगी भीड, केवल इन्वाइटेड परसन ही जाएगे: डीएम
फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से छानबे ब्लाक के दादर कला मे सोलर एनर्जी प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम का दीदार आम पब्लिक नही कर सकेगी। इसमे सिर्फ इनवाईटेड लोग ही जा सकेगे।
जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने शुक्रवार को बातचीत मे बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र का यह कार्यक्रम फ्रांस डेलिगेसी का है, पब्लिक का नही है। ऐसे मे साफ तौर पर कहिकि कार्यक्रम स्थल पर पब्लिक की भीड नही जाएगी। हा, इन्वाइटेड पर्सन वहा जरूर जाएगे। वर्तमान मे इन्वाइटेड परसन की इग्जेक्ट संख्या नही है।
पाच हेलीपैड बना रहा लोक निर्माण विभाग
कार्यक्रम स्थल पर दोनो राष्ट्राध्यक्षो के हवाई विमान उतारने के लिए पाच हेलीपैड बनाये जा रहे है। शुक्रवार को अधिकारी कर्मचारी हेलीपैड को तेजी से संपन्न कराने मे जुटे रहे। युद्धस्तर पर ईट आदि बिछाने और अंतिम रूप देने का क्रम चलता रहा। डीएम विमल कुमार दूबे ने बताया कि फ्रांसीसी दूतावास के अधिकारियो सहित एसपीजी अफसर मौके पर गुरूवार से ही पहुंचकर निगरानी रखे हुए है। हेलीपैड और मंच सहित सभी कार्यो पर उनकी तेज नजरे है। बताया कि लगभग 45 मिनट तक दोनो राष्ट्राध्यक्ष यहा कार्यक्रम मे रहेगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है।