ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

विन्ध्याचल थाना अंतर्गत स्टेट बैंक चौराहा के पास गोयनका धर्मशाला के सामने बर्तन की दुकान में शनिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना मे  लगभग 35000 रुपये का बर्तन जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार संदीप केशरवानी पुत्र स्व.श्याम जी केशरवानी के दुकान पर दोपहर 12:45 बजे शॉर्टसर्किट से आग लेने की वजह से दुकान में रखे बर्तन जलकर नुकसान हो गए। बताया जाता है कि लगभग तीस से पैतीस हज़ार का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगो का कहना था कि 100 नंबर डायल करने पर 45 मिनट देर से पहुंची थी तो वही बताया गया कि फायर ब्रिगेड को फोन किया गया तो कोई फोन रिसीव ही नही किया गया। बताते चले कि इससे पूर्व भी विन्ध्याचल धाम में इससे बड़ी बड़ी आग लगी जिसमे लाखो लाखो की संपत्ति जलकर राख हुआ,  पर इस संदर्भ में विभाग हमेशा चुप्पी साध लेती है जबकि विंध्य धाम में फायर ब्रिगेड की मांग बहुत वर्षो से चल आ रहा है, पर रात गयी बात गयी वाली मुहावरा हमेशा सच साबित होता रहा है और हो भी रहा है। भविष्य में भी इसकी खतरा बनी रहती है। बताते चले कि जितने भी आग लगे सभी ठंड का ही मौसम रहा है, एक पुरानी वीआईपी मार्ग पर और दूसरा स्टेट बैंक के सामने ही लगा था आग उस समय दोनों ही जगहों पर धन की बहुत बड़ी हानि हुई थी लेकिन विभाग रात गयी बात गयी वाली सिद्धान्त को अपना रखा है।

error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!