0 समाज में सब आते हैं, इसलिए संघ सबका है: विश्व प्रताप
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम के सभागार मे शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मनाया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिष्ठान्न खिलाकर होली कि हार्दिक शुभकामना दी गयी।
स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक विश्व प्रताप जी ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहाकि पिछले 92 वर्षों में संघ ‘छोटे से बीज से वटवृक्ष’ बन गया है। अनेक प्रकार के षड्यंत्रों और दुष्प्रचारों की आंधी में भी संघ अपने मजबूत कदमों के साथ आगे बढ़ता रहा। दरअसल, सत्ता एवं सत्ता-पोषित बुद्धिजीवियों, इतिहासकारों, संचारकों इत्यादि के प्रोपेगंडा से लड़ने के लिए संघ के साथ समाज का वह अटूट भरोसा था, जो उसके हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन की आहुति देकर कमाया था। समाज को समरस, स्वावलंबी, समर्थ, संगठित बनाने के लिए संघ समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उतर गया। जहां विरोधी अपनी हवेलियों के छज्जे पर बैठकर संघ पर धूल उछाल रहे थे, वहीं संघ के कार्यकर्ता अपने राष्ट्र को ‘गुरु’ स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए पवित्र भाव से समाजसेवा को यज्ञ मानकर स्वयं को ‘समिधा’ की भांति जला रहे थे- ‘सेवा है यज्ञ कुंड, समिधा सम हम जलें।
‘ कहा कि संघ मानता है कि वह समाज में संगठन नहीं है, बल्कि समाज का संगठन है। संघ का यह विचार ही उसके विस्तार की आधारभूमि है। समाज में सब आते हैं इसलिए संघ सबका है। यहां तक कि मुसलमान और ईसाई भी संघ के समाज में समाहित हैं।
इस दौरान उपस्थित स्वंयसेवक गण मे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, आशुकान्त चुनाहे, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, संजय यादव, श्या्म सिंह, भावेश शर्मा, उत्कर्ष पाण्डेय, नीतिन विश्वकर्मा, विद्याधर तिवारी, सभासद गोवर्धन यादव उर्फ टीटू समेत सैकड़ो स्वयंसेवक मौजूद रहे।
जीत की खुशी ने भाजपा कार्यकर्ताओ के होली की खुशी को और भी जोश भर दिया
भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को नगर के बाजीराव कटरा स्थित राही लाजवाब मे किया गया। इस दौरान भाजपाजनो ने एक दूसरे को अबीर लगाकर और गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामना दी। त्रिपुरा और नागालैंड मे जीत की खुशी ने भाजपा कार्यकर्ताओ के होली की खुशी को और भी जोश भर दिया था। ऐसे मे लोगो ने जमकर खुशी का इजहार किया।
नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहाकि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे पूरे देश मे भाजपा का जनाधार बढ़ा है। देश और प्रदेश की जनता महसूस कर रही है कि भाजपा गरीब किसान मजदूर व्यापारी सहित सभी वर्ग के वर्तमान और भविष्य को ध्यान मे रखकर ही महत्व पूर्ण निर्णय और कदम उठा रही है। उन्होने सभी आगत अतिथियो का स्वागत किया। इस दौरान गायक कलाकार अमित दूबे एवं उनकी टीम ने होली गीत, सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, त्रिलोकी नाथ पुरवार, आशाराम यादवेश, रामचंदर गुप्ता, नरेश पासवान प्रभारी प्रमुख चुनाव मिर्जापुर, संजय यादव, श्या्म सिंह, भावेश शर्मा, उत्कर्ष पाण्डेय, जिलाध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला मंत्री भाजपा संतोष कुमार गोयल, नगर उपाध्यक्ष नीतिन विश्वकर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अग्रहरि समाज का होली मिलन समारोह चार मार्च को
अग्रहरि वैश्य समाज मिर्जापुर के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह का आयोजन चार मार्च को दोपहर तीन बजे से नगर के तेलियागंज स्थित स्व0 भवानी चरण स्मृति अग्रहरि धर्मशाला मे आयोजित किया गया है। समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रहरि एवं महामंत्री शैलेंद्र उर्फ डब्लू अग्रहरि ने अग्रहरि बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति का निवेदन किया है।