घटना दुर्घटना

सड़क हादसे मे कुचलकर कानपुर निवासी अधेड ट्रक ड्राइवर की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।  

देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भरूहना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूर पेट्रोल पंप के पास रविवार को सुबह साढे दस बजे तेज रफ्तार किसी वाहन की चपेट मे आने से कानपुर निवासी अधेड ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने उस का पहचान करते हुए परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई मे जुट गयी।

जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह साढे दस बजे मिर्जापुर वाराणसी मार्ग पर र लायंस पेट्रोल पंप के पास रोड के किनारे अपनी गाडी खडी करके चाय पीने सडक पार कर रहा था। बताते है इसी बीच गुजर रही तेज रफतार किसी वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। उसके पास से मिले कागजातो के आधार पर उसकी पहचान अखिलेश शर्मा 40 वर्ष पुत्र रामभरोसे शर्मा निवासी रूरा कानपुर देहात के रूप मे की गयी। सूचना दी गयी कि ट्रक की चपेट मे आने से मौत हो गयी है। पुलिस ने युवक के पास से प्राप्त कागजो के आधार पर परिजनो को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।

 

बाइक सवार ने पैदल चल रहे लोगो को मारी टक्कर 5 चोटिल
पडरी (मिर्ज़ापुर)। 
     रविवार को रात्रि 8 बजे थानां क्षेत्र के पथरहा गाव के पास सड़क पर बाइक सवार राजू यादव 24 वर्ष निवासी परसनपुर जो पडरी बाजार से शराब पीकर अपने घर परसनपुर जा रहै था।  पथरहा के समीप सड़क पर एक साथ पैदल चल रहे चार लोगों को जबरजस्त टक्कर मार दी। जिसमे रामाश्रय,  महेंद्र प्रसाद,  अजय कुमार,  हीरालाल सभी निवासी गुरखुली थानां पडरी तथा बाइक सवार समेत सभी चोटिल हो गए।  मौके पर पहुँची पडरी पुलिस सभी घायलों को इलाज हेतु पडरी स्वास्थ केन्द्र ले आये।  जहा बाइक चालक व महेंद्र को जादे चोट होने पर सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया व क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में खड़ा कर दिया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!