0 वैश्य समाज का प्रतिनिधिमण्डल रविवार को ड्रामण्डगंज का दौरा कर इन सभी घटनाओं पर जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत करायेगा
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
सत्ता बर्बर और बौराई हुयी है, उनकी कारस्तानी से जनता भयभीत और आक्रोशित है। जिले की सांसद और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रिश्तेदार गुण्डे बन जनपद की जनता पर बेरहमी कर रहे हैं। जनता के खिलाफ फर्जी मुकदमा रूसूख के बल पर दायर कराकर उन्हें प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है। वैश्य व्यापारी समाज के साथ सत्ता का यह रूख दुर्भाग्यपूर्ण हैं, हम इसकी भर्त्सना करते हैं। जो अपने सगे संबंधियो का नही हुआ वह जनता का क्या होगा? यह बाते पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा। श्री अग्रहरि ने कहाकि पिछली 29 अप्रैल की रात ड्रमण्डगंज बाजार में एक टोयोटा कार जिसमें हथियार बंद, नशे में धुत लोगों ने रास्ते की जानकारी न होने के एवज में स्थानीय युवा वैश्य व्यापारी को बंदूक की बट से मारते हुए भद्दी-भद्दी गाली दी, अपहरण करने की कोशिश को देख आस-पास के ग्रामीण लोगों ने आवाज देकर वाहन सवार लोगों को रोका और दबंगों ने ग्रामीणों को आता देख उस व्यापारी को वहीं फेंक दिया और भाग निकले। जिसे बाद में पुलिस ने राजनैतिक और रसूखदार लोगों के दबाव में उल्टा चोर कोतवाल को डॉटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उन निरीह व्यापारियों और वैश्य समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमा लाद दिया। स्थानीय पुलिस ने व्यापारियों पर सत्ता के दबाव में प्रतिड़त किया और कहा कि केन्द्रीय मंत्री के जेठ अरूण सिंह का मामला है और पुलिस पर दबाव है। सम्पूर्ण प्रदेश में वैश्य व्यापारियों पर अत्याचार बढ़े हैं जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं। प्रशासनिक रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, सत्ता के इशारे पर प्रशासन का काम करना जन विरोधी है। जगह-जगह पुलिस चौकियों का रूख और व्यवहार कत्तई स्वीकार्य नहीं है। वैश्य समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल रविवार को ड्रामण्डगंज का दौरा करेगा और वहॉ इन सभी घटनाओं पर जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जायेगा।
जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने मामले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि वैश्य व्यापारियों से गुण्डई के मामले बढ़ रहे है, जिसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे फर्जी एफआईआर को वापस लेना होगा। ऐसे फर्जी मुकदमों की किसी भी रसूखदार व सत्तासीन लोगों के दवाब में वैश्य समाज निन्दा करता है जो स्वीकार नहीं होगा। उन्होनें अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष सिंह पटेल के भाई अरूण सिंह पटेल पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मॉग की। क्योंकि मामले में वह स्वयं दोषी हैं। एमएलसी आशीष पटेल अपना दोषियों को सजा देने का वादा पूरा करें और अपने भाई को सलाखों के पीछे भिजवायें। जिले में गुण्डई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल की दबंगई को भी जिला देख चुका है जब उन्होनें अपने आवास पर बुलाकर जिले के एक आला अधिकारी जो कि वैश्य समाज से ही थे उन्हें अपमानित कर मारपीट की। सत्ता की हनक को अब जनता जान चुकी है और जनता 2019 के चुनावों में इसका जबाव देगी। हमारा आन्दोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा। वार्ता के दौरान मुकेश साहू, गणेश ऊमर, विरेन्द्र अग्रहरि, नागेश ऊमर वैश्य, सुभ्रत अग्रहरि, अमित गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, कमल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने मामले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि वैश्य व्यापारियों से गुण्डई के मामले बढ़ रहे है, जिसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे फर्जी एफआईआर को वापस लेना होगा। ऐसे फर्जी मुकदमों की किसी भी रसूखदार व सत्तासीन लोगों के दवाब में वैश्य समाज निन्दा करता है जो स्वीकार नहीं होगा। उन्होनें अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष सिंह पटेल के भाई अरूण सिंह पटेल पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मॉग की। क्योंकि मामले में वह स्वयं दोषी हैं। एमएलसी आशीष पटेल अपना दोषियों को सजा देने का वादा पूरा करें और अपने भाई को सलाखों के पीछे भिजवायें। जिले में गुण्डई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल की दबंगई को भी जिला देख चुका है जब उन्होनें अपने आवास पर बुलाकर जिले के एक आला अधिकारी जो कि वैश्य समाज से ही थे उन्हें अपमानित कर मारपीट की। सत्ता की हनक को अब जनता जान चुकी है और जनता 2019 के चुनावों में इसका जबाव देगी। हमारा आन्दोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा। वार्ता के दौरान मुकेश साहू, गणेश ऊमर, विरेन्द्र अग्रहरि, नागेश ऊमर वैश्य, सुभ्रत अग्रहरि, अमित गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, कमल गुप्ता भी उपस्थित रहे।