0 सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन और भण्डारे का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
श्री सत्य साईं परिवार सेवा संगठन के तत्वाधान में रामबाग रोमानी कॉलोनी स्थित साईं बाबा का छप्पन भोग, भजन कीर्तन एवं साईं पालकी एवं विशाल भंडारे का आयोजन रविवार को किया गया। दोपहर 1:00 बजे बाबा की पालकी निकाली गई। पालकी पर सवार बाबा बरियाघाट पहुचे गंगा स्नान कर पुन: पंचमुखी महादेव वासलीगंज होते हुए रैदानी कालोनी स्थित सत्य साई मंदिर पहुचे।
जहा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन कीर्तन और भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तो के लिए साई बाबा की सच्ची घटनाओ पर आधारित नाटक का मंचन कर लोगो को साई बाबा के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शुभम कुमार गुप्ता, भाजपा नेता अजय मोदनवाल शिवदयाल नागपाल, राजकुमारी नागपाल, देवरानी भूटानी, उर्मिला सिंह, वंदना राय, सरिता मौर्या, ऊषा गुप्ता, टीपू नागपाल, पूनम नागपाल, अरूण तिवारी, बद्री विशाल, दीपा विशाल, मु0 जाबिर, मु0 अकरम, नूर अली, अमहद नवाज, गोवर्धन गुप्ता, सुरेश मौर्या, शिवम जायसवाल, रवि अग्रवाल आदि सहयोगरत रहे।