क्राइम कंट्रोल

सावधान! अब ट्रेनो के पेन्ट्रीकार मे चल रहे वेंडर भी लगा रहे रेलयात्रीयो को चूना

0 चोपन मे यात्री का मोबाईल चोरी कर साथी को देकर भगाने वाले वेंडर को जीआरपी ने किया गिरफ्तार 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

   

          यदि आप ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब चोरी,  लूट, छिनैती करने वाले अभ्यस्त आपराधिक तत्व और जहरखुरान गिरोह के सदस्य ही नहीं, बल्कि ट्रेनों में पूरूस यात्रा के दौरान आपके साथ बार बार मुलाकात कर आपको चाय,  नाश्ता भोजन देने वाले वेंडर भी यात्रियों को चुना लगाना शुरु कर दिए हैं। बुधवार को चुनार चोपन रेल मार्ग स्थित चोपन रेलवे स्टेशन पर  पेंट्रीकार के  एक  वेंडर को  जीआरपी चौकी प्रभारी ने  गिरफ्तार  किया है।   

         अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य,  पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद  मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में केदारनाथ मौर्य थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह चौकी प्रभारी चोपन द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 54/18 धारा 380 आईपीसी में नामजद अभियुक्त सुबल महादनी पुत्र नारायण महादनी ग्राम मोहनपुर थाना कोटशिला जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

            जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने बताया कि अभियुक्त झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के पेंटिकार का वेंडर है। यह अपने साथी के साथ 2 यात्रियों का मोबाइल चोरी कर लिया तथा चोरी किए गए मोबाइल को अपने साथी को देकर ट्रेन चोपन मे रुकने से पहले भगा दिया।  यात्रियों के सहयोग से उक्त वेंडर को चौकी प्रभारी चोपन द्वारा पकड़ लिया गया तथा चोरी के आरोप में चालान किया गया। एसओ श्री मौर्य ने बताया कि भागे हुए अभियुक्त का नाम पता पकडे गये वेंडर ने बताया है उसकी तलाश जारी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!