ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के मडिहान थाना के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा गांव स्थित कुछ शराबियों द्वारा कथित तौर पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि हिरासत में लिए गये दोनों शराब के नशे में धुत बिबाद कर रहे थे।
बताया जाता है कि ददरा निवासी छोटे लाल व राजू शराब के नशे में पुलिस से भिंड गये। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद एक सिपाही ने आव देखा न ताव और दोनों को पीटने लगा। सो कथित तौर पर शराब के नशे मे धुत दोनो ने सिपाही की पिटाई कर दी। दोनों मिलकर सिपाही से जबरदस्त भिंड गये। कहा जाता है कि इनके दोनो ने उक्त सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी और मारपीट किये। सिपाही की सूचना पर पहुँची पुलिस फोर्स दोनों पक्ष से बुद्धू (45), बबलू (36) व सोनू (26) सभी ददरा निवासी
जिले के मडिहान थाना के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा गांव स्थित कुछ शराबियों द्वारा कथित तौर पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि हिरासत में लिए गये दोनों शराब के नशे में धुत बिबाद कर रहे थे।
बताया जाता है कि ददरा निवासी छोटे लाल व राजू शराब के नशे में पुलिस से भिंड गये। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद एक सिपाही ने आव देखा न ताव और दोनों को पीटने लगा। सो कथित तौर पर शराब के नशे मे धुत दोनो ने सिपाही की पिटाई कर दी। दोनों मिलकर सिपाही से जबरदस्त भिंड गये। कहा जाता है कि इनके दोनो ने उक्त सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी और मारपीट किये। सिपाही की सूचना पर पहुँची पुलिस फोर्स दोनों पक्ष से बुद्धू (45), बबलू (36) व सोनू (26) सभी ददरा निवासी
को हिरासत में लेकर चौकी पर पूछताछ कर रही है।
दरोगा को निकालनी पडी सर्विस रिवाल्वर
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के चुनार थाना क्षेत्र के मुन्दीपुर इश्वरपट्टी मे होली के हुड़दंग मे जमकर मारपीट हुई। लोगो को समझाने के लिए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज को लगभग 200 माहिलाये पुरुषो ने घेर लिया और दरोगा के साथ धक्का मुक्की भी किया। ऐसे मे दरोगा को आत्मरक्षा के लिए अपनी सर्विस रिवाल्बर भी निकालनी पड़ गयी। तब जाकर भीड लगाकर हुडदंग कर रहे लोग मौके से तितर बितर हुए। बताते है कि यहा दो पक्ष के बीच मारपीट हुई थी। होली को लेकर हुए हुडदंग मे हुए इस मामले मे काजू निषाद नामक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर पडताल और आरोपियो की गिरफ्तारी मे जुट गई है।
जिले के चुनार थाना क्षेत्र के मुन्दीपुर इश्वरपट्टी मे होली के हुड़दंग मे जमकर मारपीट हुई। लोगो को समझाने के लिए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज को लगभग 200 माहिलाये पुरुषो ने घेर लिया और दरोगा के साथ धक्का मुक्की भी किया। ऐसे मे दरोगा को आत्मरक्षा के लिए अपनी सर्विस रिवाल्बर भी निकालनी पड़ गयी। तब जाकर भीड लगाकर हुडदंग कर रहे लोग मौके से तितर बितर हुए। बताते है कि यहा दो पक्ष के बीच मारपीट हुई थी। होली को लेकर हुए हुडदंग मे हुए इस मामले मे काजू निषाद नामक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर पडताल और आरोपियो की गिरफ्तारी मे जुट गई है।
बाईको की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के करवा थाना क्षेत्र मे बाईक की आमने सामने हुई शुक्रवार को देर शाम को टक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी मे भर्ती कराया गया है। जहाज उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सीखड़ क्षेत्र के कछवा थाना क्षेत्र के मुराबाबा के पास शुक्रवार को सायं साढे सात बजे अचानक बाईक आमने सामने भीड गये। जिसमे खैरा गाव के राजेश पुत्र श्री राम 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयि। अनय तीन घायल हो गये। चिकित्सको के अनुसार खैरा गाव के निवासी मूसे की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए कछवा अस्पताल से वाराणसी बीएचयू भेजा गया है।
बीमारी से परेशान युवक ने लगाई फाँसी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के फरहदा गाव मे कथित तौर पर बीमारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना होली बीतने के बाद शनिवार भोर की है।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के फरहदा गाव मे कथित तौर पर बीमारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना होली बीतने के बाद शनिवार भोर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के फरहदा गाँव निवासी युवक राजेश कुमार गुप्ता पुत्र लालब्रत उम्र 30 साल निवासी फरहदा काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बताते हे कि वह अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान और उलझन मे था। शुक्रवार को हंसी खुशी होली बीतने के बाद शनिवार की भोर में करीब चार बजे गमछे से बीमारी से परेसान युवक ने फांसी लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। मृतक की एक पांच साल की बेटी भी है। घर वालो की माने तो राजेश की मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी। जिसके चलते वो अजीबो गरीब हरकत करता रहता था। जैसे ही अहरौरा एसएचओ वैभव सिंह को मामले की जानकारी हुई। वे मौके पर पहुँचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये भेज दिया।