पडताल

सीएमओ के निरीक्षण मे पीएचसी पडरी की खमियां उजागर

0 कार्य मे सुधार लाने हेतु दी एक सप्ताह की मोहलत, वर्ना होगी कार्यवाही 
ब्यूरो रिपोर्ट, पडरी(मिर्ज़ापुर)।

विकास खण्ड पहाड़ी के पडरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण सीएमओ सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर किया। जिसमे साफ सफाई, पट्टी कक्ष,  प्रतीक्षालय, इंजेक्केशन कक्ष, स्टोर रूम ड्रेसिंग कक्ष, डिलेवरी रूम आदि का विन्दुवार बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमे हास्पिटल के स्लिपर गौरव कुमार , एनएचएम के बाबू शिवप्रसाद यादव, काउंसलर कुमुद सिंह, नार्समेंटल में कुमकुम सिंह आदि लोगों के कार्य पर नाराजगी जताते हुये कड़े शब्द में नाराजगी जताते हुये कार्य मे सुधार लाने हेतु एक सप्ताह का मोहलत दिए। चेताया कि यदि कार्य में सुधार नही हुआ तो विभागीय कार्यवाही उक्त लोगो के खिलाफ की जाएगी। बता दे कि मुख्य चिकित्साधिकारी पडरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मिल रही शिकायत पर मंगलवार को पडरी पीएचसी पर आ धमके। सीएमओ के पहुचने की खबर मिलते ही अधिकारी व कर्मचारियों को भनक लगी और हड़कंप मच गई सारे लोग सक्रियता से यूनिफार्म में दिखे।  सीएमओ ने लगभग 2 घंटे तक बिंदुवार कार्यो की समीक्षा की जिसमे ऐनएचएम के चेक व कार्यो का लेखा जोखा आधी अधूरा होने पर बाबू शिवप्रसाद यादव को कड़ी फटकार लगाते हुये एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के लिए कहा। साफ सफाई आदि न होने पर स्वीपर गौरव कुमार को फटकार लगाई।  इसी प्रकार ऐनएचएम के काउंसलर कुमुद सिंह तथा नार्समेन्टल के नर्स कुमकुम सिंह के कार्यों के ऊपर नाराजगी जताई।  ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्र के केन्दों के तीन केन्द्र पर जिसमे जौसरा, चण्डिका व देवपुरा पर नर्स न होने पर एमओआईसी ने संविदा नर्षो से कार्य देखने के लिए कहा क्योकि जिले पर नर्स की कमी है आते ही ब्यवस्था कर दी जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे मरीजो को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी की तथा मरीजो को व मरिज के साथ पहुचे परिजन को टायलेट व बाथरूम की समुचित ब्यवस्था न होने पर शासन को पत्र लिखने के लिये कहा और साथ ही साथ उन्होंने एमओआईसी से कहा कि हास्पिटल पूर्ण रूप से सुचारू व पत्रावली के साथ सही चलना चाहिए।  एक सप्ताह के अंदर यदि कार्यो में सुधार नही हुआ तो अधिकारी व कर्मचारीओ के साथ ही साथ आप भी जिम्मेदार होंगे।  निरीक्षण के दौरान जिला लेखा प्रबंधक जगदीश कुमार,  डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर अनिल मिश्र, अजय सिंह समेत अन्य स्टॉप मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!