इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि 102 नंबर की एम्बुलेंस 15 मिनट में, 108 नंबर की एम्बुलेंस 25 मिनट में सूचना मिलने की बाद अपने गंत्वय को पहुंची है। जबकि हलिया और लालगंज में देरी से पहुंचने की शिकायत पर एम्बुलेंस की संख्या का कम होना बताया गया। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कोई भी पेन्डिंग में नहीं है। सत्र 2017-18 में 1548 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया था जिनमें से 1169 का सेन्सन किया गया है। इसी प्रकार दिव्यांगजनों के यूनिट आईडी के लिए बताया गया कि 73 प्रतिशत लोगों के सत्यापन कर लिये गए है। कैंप लगाकर काम कि काम किया जायेगा ताकि किसी को कठिनाई न होने पाये। जिले के प्रभारी मंत्री ने बताया कि सामूहिक योजना के तहत जिले के सभी विधायकों के क्षेत्रों में 100 कन्याओं के विवाह कराने का लक्ष्य है। जिसे मार्च तक पूरा करना है। इसके लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है।
मनरेगा योजना में मजूदरी को लेकर होने वाली शिकायतों पर उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों के भुगतान समय से किया जायेगा। जिस पर बताया गया कि नियमित मनरेगा मजदूर को काम वाले स्थल पर ही भुगतान कर दिया जा रहा है। बताया गया कि मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को आधार से लिंक किया जाना है, ताकि इसमें किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा न होने पाये। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि राजगढ़ विकास खंड़ में 11 बोरिंग की गई है, 4 स्थानों पर पानी की टंकी रखी गई है जबकि पटेहरा विकास खंड़ क्षेत्र में 27 स्थानों पर बोरिंग हुई है। प्रदेश के वित्त मंत्री एंव जिले के प्रभारी मंत्री मा. राजेश अग्रवाल जी ने जिले के विकास कार्यो की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लोकनिर्माण विभाग और सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए भटौली के गंगाघाट पुल की समीक्षा करते हुए बताया कि इसे मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। सड़कों की बदहाली के दौरान बताया गया कि जिले की 1245 किमी सड़कों को गड्ढ़ामुक्त कर लिया गया है। शेष को गड्ढा मुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है। विधुत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान हलिया और लालगंज में तार जर्जर होने, छानबे विकास खंड़ के जिगना में पावर हाउस की स्थिति जानी। नटवां में दो टांस्फार्मर लगा दिया गया है जो चार्ज होने को है जिससे नगर की विधुत व्यवस्था में बेहतर सुधार हो जायेगा। बताया गया कि सौभाग्य बिजली योजना के तहत अब तक 96 कैंप लग चुके है तथा 8434 लोगों को इस योजना के तहत कनेक्शन भी दिया जा चुका है। कुपोषण को जड़ मूल से समाप्त करने की दिशा में प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के लोगों को निर्देशित किया कि इसके लिए सभी गांवों में सर्वे कराने के निर्देश दिये ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न रह जाये। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बना कर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने टीकाकरण के निर्देश दिये। अवैध खनन मामले में सख्त दिये मंत्री को बताया गया कि अवैध खनन की दिशा में प्रभारी कदम उठाने के साथ कार्रवाई की जा रही है। समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन, नाममि गंगे योजना, आदि प्रमुख योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक के बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने भटौली पुल का निरीक्षण करते हुए इसे हर हाल में मार्च तक जनता के लिए प्रारंभ कर दिये जाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने जिला महिला अस्पताल परिसर स्थित बहुप्रतिक्षित ट्रामा सेंटर कमा निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, आरटीओ डा0 एके गुप्ता, सीएमओ डा0 एसके उपाध्याय, बिजली विभाग के रजत जुनेजा, अजय कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने 48 किसानों को सोलर पंप, कृषि यंत्र योजनार्न्तगत बांटे चेक
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।