ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विगत 20 अक्टूबर से जिले के सभी विकास खंडो मे सीडीपीओ कार्यालयो पर चल रहा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदेश व्यापी धरना बुधवार को भी जारी रहा। सभी कारयीरतियो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मानदेय वृद्धि कर चार से अठारह हजार किये जाने की मांग की।
कम्हारी स्थित सीडीपीओ पहाडी कार्यालय के बाहर खडी सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने धरना देकर आवाज बुलंद किया। कार्कयर्तिया हम भारत की नारी है फूल नही चिनगारी है। चेरी हजार मेगावाट काम नही, 18 हजार से कम नही। समेत तमाम नारे लगा रही थी। धरने को संबोधित करते हुए जिला सदस्य सुशीला देवी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के मानदेय वृद्धि का आश्वासन दिया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वायदा पूरा नही किया। ऐसे मे हम सब उनको वायदा कारोबार याद दिला रहे है। धरना देने वालो मे ब्लाक अध्यक्ष मीना देवी, लक्ष्मी देवी, रीना कुमारी, इंद्रा सिंह, प्रभावती देवी, पुष्पा सिंह, बिन्दु देवी आदि शामिल रही।