कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार चोटिल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।
कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार युवक चोटिल हो गया। घटना पडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास की है। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष पडरी ने स्वयं के सरकारी वाहन से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पडरी पर एडमिट कराया और परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार युवक सर्वेश कुमार दुबे 35 वर्ष पुत्र प्रेमनाथ दुबे निवासी दूबेपुर आमघाट मंगलवार को अपराहन किसी काम से पडरी गया था। वापस लौटते समय मोहनपुर पहाड़ी के पास कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार बाईक असंतुलित होने की वजह से गिरकर चोटिल हो गया। इलाज के लिए पडरी ले जाया गया। पडरी पीएचसी से उसे गंभीर अवस्था मे मिर्ज़ापुर रेफर कर दिया गया।
वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की सक्रियता बढी
अपराध व अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महकमा की सक्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष पडरी विश्वज्योती राय ने मय टीम के साथ रात्रि में थाना क्षेत्र के सिंधोरा गाव से दो वारण्टी जिसमे मुरारी साहनी व राजेश साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मंडलीय अस्पताल से महिला का पर्स गायब
मंडलीय अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बाद भी पाकेटमार और झपटटामार सक्रिय है। पुलिस इनके खिलाफ कुछ कर पाने मे असफल साबित हो रही है। मंगलवार को अपना और अपने बच्चे की दवा लेने आई ज्योति मौर्या का पर्स किसी ने उड़ा दिया। पर्स उसके साथ रही छोटी बहन के झोले में रखा हुआ था। जिसमें पांच सौ रुपये, एटीएम और आधार कार्ड के भी थें। महिला ने अस्पताल के कंट्रोल रुम जाकर सीसीटीवी फुटेज भी देखा। परंतु संदिग्ध चेहरा फिलहाल नजर नहीं आया। मामले की तहरीर महिला ने दी दी है।
सूरत से लौट रहे युवक की ट्रेन में मौत
सूरत से कमा कर वापस घर लौट रहे एक युवक की ट्रेन में ही अचेत हो गया। जीआरपी ने उक्त युवक को इसके रिश्तेदार के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा। लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह जानकारी हो पाएगी कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई है। जानकारी के अनुसार हलिया निवासी राकेश मौर्य पुत्र भाईलाल मौर्य अपने परिवार के लोगो के साथ सूरत से आ रहा था रासते मे अचानक तबियत बिगड गयी। परिजनो ने उसे कंबल आदि ओढाया और उलटी हुई। जीआरपी ने उक्त युवक को इसके रिश्तेदार के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा। लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चरचा है कि ट्रेन में ही एक स्थान पर उसने चाय पी थी और चाय पीने के बाद से ही उसकी हालत बिगडने लगी थी। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह जानकारी हो पाएगी कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई है।