सेल्समैन से मारपीट व लूट करने वाले प्रधानपति समेत दो पर मुकदमा
0 गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिस
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर(मडिहान)
गुरुवार की देर रात्रि ममड़िहान कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार बदमाशों को पेट्रोल नहीं मिला तो सेल्समैन की पिटाई कर पैसा छीन लिया था। घटना की जानकारी होने पर मैनेजर ने दूसरे दिन दो लोगो के बिरुद्ध नामजद मड़िहान थाने में तहरीरी दी।तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाई में जुट गयी है। बताया जाता है कि मड़िहान क़स्बा स्थित राजितराम लालदास सर्विस स्टेशन नाम से पेट्रोल पम्प है। पम्प पर रात में सेल्समैन रणजीत की डियूटी थी।इसी दौरान रात्रि साढ़े दश बजे क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी बिनय सिंह उर्फ बन्टी तथा पचोखरा ग्राम प्रधान पति संजय पेट्रोल लेने के लिए टंकी पर आये।मशीन ख़राब होने की बात बताकर सेल्समैन पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। यह बात दोनों को नागवार लगी।बात बात में सेल्समैन को पीटने लगे।शोरगुल होने पर आसपास के लोग इकठ्ठा होने लगे। भीड़ देखकर बदमाश सेल्समैन से बिक्री का पैसा लेकर भाग निकले। सेल्समैन ने मोबाईल से मैनेजर को मारपीट व लूट की घटना को बताया। मैनेजर ने तत्काल पुलिस को लोकेशन दिया।मड़िहान पुलिस रात में बदमाशों के घर दो बार दबिश दिया।किन्तु बदमाश पुलिस के हाथ नही लगे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मड़िहान थाने के एक सिपाही की सह पर बदमाश बेखौफ
बताया जाता है कि पेट्रोल पम्प से लूट करने वाले दोनों आरोपियों के साथ कुछ बाहरी व एक सिपाही की कसबे में एक पार्टी थी।पार्टी में छककर शराब मुर्गा का दौर चला।जब दोनों बदमाश घर जाने के लिए पेट्रोल लेने टंकी पर गए तो सिपाही भी सड़क पर खड़ा था।यदि सिपाही बदमाशों के साथ रहेगा तो अपराध कैसे रुकेगा।मड़िहान में चर्चा का बिषय बना हुआ है।