जन सरोकार

सड़क छोटी होने के कारण आय दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज का किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।

 

उत्तर मध्य रेलवे के सांसद प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल व रेलवे बोर्ड के सदस्य राम लौटन बिन्द ने गुरुवार को जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज का निरीक्षण किया।  स्थानीय लोगों ने बताया कि जिगना बारी (14-सी) अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिससे वहां के कई गांवो का आवागमन प्रभावित है यहां के ग्रामीणो को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है निवासियों ने जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य को जल्द कराने का आग्रह किया जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज के दक्षिणी दिशा में 80 मीटर रोड की लम्बाई बढाने की मांग रखी। निवासियों ने बताया कि यहां की सड़क छोटी होने के कारण आय दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रेलवे प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया निरीक्षण करने वालों में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, गोपालदास शर्मा, प्रबल सिंह, नीरज सिंह, बन्टी सिंह, अजीत प्रताप सिंह, पंकज सिंह जिगना बारी प्रधान, पंजाब सिंह, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!