मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में अदवा नदी के किनारे बजनी घाट पर युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सोमवार सुबह शौच के लिए नदी की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा कि एक बाइक नदी किनारे खड़ी है, युवक बाइक के पास लेटा हुआ था। समीप जाकर ग्रामीणों ने देखा तो युवक मृत पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब में रखे आधार कार्ड की मदद से परिजनों को सूचित किया। युवक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी अरुण कुमार मौर्य 19 पुत्र गेंदलाल के रूप में की गई। युवक 10 दिनों से घर से बिना बताए ही गायब चल रहा था। मृतक अरुण कुमार फिनो बैंक वाराणसी के अंतर्गत मिनी ब्रांच बरुआ में बैंक मित्र के पद पर कार्यरत था।
परिजनों ने बताया कि लगभग 8 महीने से अरुण फिनो बैंक में काम करना शुरू किया था, उसने लगभग 300 खाताधारकों का खाता फिनो बैंक में खुलवाया था। घटनास्थल पर मृतक की बाइक सुरक्षित मिली बाइक के ऊपर रखे गए बैग में लैपटॉप भी सुरक्षित मिला। युवक की जेब में रखा 4500 रुपए नगद पुलिस ने बरामद किया। मौके से एक नया कांच का गिलास और जहर की 4 पुड़िया खाली पाई गई।
मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज शिवप्रसाद और सीओ लालगंज प्रमोद कुमार ने घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल की। पुलिस को अरुण के बैग से मिले कागजात के आधार पर बाइक 28 तारीख नई खरीदी गई थी। मृतक के पिता गेंद लाल ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह नौगवां गांव कैसे पहुंचा किन परिस्थितियों में पहुंचा कुछ समझ में नही आ रहा। 10 दिनों से घर पर बात भी नहीं करता था सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था शव वहा कैसे पहुंचा यह एक अबूझ पहेली बनी हुई है।
सुत्रो के अनुसार कुछ दिन से रावर्टसगंज मे बैक चला रहा था वहा से कुछ लोग तीन पुर्व पूछने आए थे।10 दिन पहेले भी मतवरिया के व्यक्ति ने अपने खाते से 35 हजार रुपए निकाल लेने की शिकायत थाने मे किया था। स्टेटमेंट के आधार पर वह पैसा अपने जीजा के खाते मे डाला पाया गया था। पंचायतन मामला हल हुआ था, परिजनो ने उक्त व्यक्ति का पैसा भी वापस किया था।
सीओ लालगंज प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया जाएगा, जिससे घटना के कारणों के खुलासा होने में मदद मिलेगी।