घटना दुर्घटना

सड़क हादसे मे युवक की मौत, एक रिश्तेदार घायल

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर पुरजागीर गांव के पेट्रोल टंकी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक व् ट्रक कब्जे में लेते हुए बाइक सवार युवक को परिजनों के सहयोग से मिर्जापुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार चील्ह थाना अंतर्गत तिलठी गांव निवासी दीपक मिश्रा का 21 वर्षीय पुत्र हिमांशु मिश्रा उर्फ गोलू तथा उनका एक रिश्तेदार भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के शेरपुर कोनिया गांव निवासी विशाल  16 को बाइक पर बैठाकर फल लेनेके लिए चील्ह तिराहे पर गया था।वहीं से अपने बाइक में पेट्रोल लेनेके लिए दोनों पुरजागीर स्थिति एक पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल लेने जा रहा था कि औराई की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक पीछे से  दोनों बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बाइक सहित रोड पर गिर गए बाइक सवार हिमांशु मिश्रा को गंभीर चोटे आई तथा बाइक पर पीछे बैठे विशाल को हल्की चोटें आई।  

घटना की जानकारी पाते ही पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल हिमांशु को मिर्जापुर जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर इलाज हेतु रेफर कर दिया।  वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही घायल हिमांशु मिश्रा की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों तथा तिलठी गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!