रेल समाचार

‘अहरौरा रोड स्टेशन’ का नाम बदलकर  ‘नारायणपुर बाजार’ होगा

0 अनुप्रिया पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को कार्यवाही का निर्देश दिया
फोटोसहित
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

      पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से शीघ्र ही ‘अहरौरा रोड स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘नारायणपुर बाजार’ किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आम जनता से जुड़े इस प्रमुख मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था और ‘अहरौरा रोड स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘नारायणपुर बाजार’ करने का आग्रह किया था।
     

 मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की इस विशेष अपील का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने इस बाबत जिलाधिकारी मिर्जापुर को सितंबर महीने के अंत तक परीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है।

बता दें कि सांसद  अनुप्रिया पटेल ने 31 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया था, कि “मेरे संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के नारायणपुर बाजार में ‘अहरौरा रोड स्टेशन’ स्थित है। किंतु इस स्टेशन का नामकरण स्थानीय ‘नारायणपुर बाजार’ के नाम पर नहीं होकर अहरौरा बाजार के नाम पर है, जो इस स्टेशन से लगभग 20 किमी दूर दक्षिण दिशा में स्थित है।

ऐसी दशा में यात्रियों के बीच सदैव भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। अत: आपसे आग्रह है कि इस स्टेशन का नाम परिवर्तित करके ‘नारायणपुर स्टेशन’ करने हेतु प्रस्ताव गृह मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित करने की कृपा करें।” पूर्व केंद्रीय मंत्री के पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगे की कार्यवाही के लिए मिर्जापुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!