0 “विन्ध्य सहोदया” की ओर से हुआ शिक्षक सम्मान, सोनभद्र जिले के स्कूल भी शीघ्र जुड़ेगे
0 लायंस स्कूल प्रिन्सिपल एनके पाण्डेय प्रेसिडेंट और डैफोडिल्स प्रिसिंपल कंचन श्रीवास्तव है सेक्रेटरी
विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह मे शनिवार को “विन्ध्य सहोदया” की ओर से मिर्जापुर भदोही के 32 श्रेष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओ को “विन्ध्य शिक्षा एवार्ड” से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षिकाओ मे खुशी रही और इस नये पहल के लिए आयोजको के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा मा सरस्वती, मा तुलसी एवं सर्वपल्ली डा0 राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन, नारघाट एवं लोहिया तालाब ब्रांच की छात्रा छात्राओ द्वारा स्वागत गान, कथक नृत्य एवं राष्ट्र निर्माता शिक्षको को समर्पित अद्भूत गीत गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया गया।
तत्पश्चात आयोजित सम्मान समारोह “विन्ध्य शिक्षा एवार्ड” से कुल 32 शिक्षक शिक्षिकाओ को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, डैफोडिल्स के चेयरमैन अमरदीप सिंह एवं डायरेक्टर अपराजिता सिंह, “विन्ध्य सहोदया” के प्रेसिडेंट एवं लायंस स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार पाण्डेय, सेक्रटरी व डैफोडिल्स लोहिया तालाब की प्रिसिंपल कंचन श्रीवास्तव ने अंगवस्त्रम शाल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
“विन्ध्य शिक्षा एवार्ड” से सम्मानित होने वाले शिक्षको मे मिर्जापुर से लायंस स्कूल के विनय कुमार अग्रवाल व कमलेश कुमार सिंह, शैमफोर्ड स्कूल से सिद्धार्थ मिश्र व संतोष कुमार, सनबीम स्कूल नरायनपुर से अखण्ड प्रताप सिंह व सुनील कुमार सिंह, वर्धमान पब्लिक स्कूल से डा0 अभ्यास कुमार व राजेश सिंह, सेन्ट जेवियर्स स्कूल से विधि श्रीवास्तव व नेहा श्रीवास्तव, लायंस पब्लिक स्कूल से सत्येन्द्र मिश्र व सर्वेश भट्ट, अम्बिका देवी हाईस्कूल पवारी कला से राजेन्द्र प्रसाद व अर्चना तिवारी, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल तरकापुर से राधा गुप्ता व श्रुति वर्मा, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट से नम्रता श्रीवास्तव व अनीशा, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब से लक्ष्मी जायसवाल व सुधा प्रसाद को सम्मानित किया गया।
भदोही जनपद से दयावती पुन्ज मॉडल स्कूल भदोही से मयंक श्रीवास्तव व दिलीप कुमार सिंह, बीपीएमजी स्कूल सुरियावा से सीमा तिवारी व अजीत पाण्डेय, जयराजी देवी पब्लिक स्कूल जंगीगंज से पीपी श्रीवास्तव व अजय यादव, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल जमालपुर से रेखा सिंह व मोहम्मद आरिफ अंसारी, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही से सुश्री रक्षान व दिव्या, बूनमैक्स कान्वेंट स्कूल भदोही से विजय शंकर व सीमा देवी को “विन्ध्य शिक्षा एवार्ड” से सम्मानित किया गया।
डैफोडिल्स के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि “विन्ध्य सहोदया” वर्तमान मे मिर्जापुर व भदोही जनपद के सीबीएसई विद्यालयो का एक संगठन है, जो दोनो ही जनपद मे शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुसंधान आदि विषयो पर प्रयास कर रहा है। सहोदया की सेक्रेटरी कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि निकट भविष्य मे सोनभद्र जनपद को भी “विन्ध्य सहोदया” मे जोड़ने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत मे डैफोडिल्स की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने आगत अतिथियो एवं शिक्षको के प्रति आभार जताया और अपने अपने विद्यालय मे शिक्षा की अलख जगाकर उसका नाम राष्टीय स्तर तक ले जाने की इच्छा जाहिर की।