0 अधीक्षण अभ्यिन्ता जलनिगम व अधिशासी अभियन्ता विद्युत वर्कशाप के विरूद्ध शासन को पत्राचार
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनों जिले में कराये जा रहे विकास कार्यो की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान आयुक्त के द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डल के तीनों जिलाधिकारी के द्वारा यह अवगत कराने पर कि समय से ट्रांसफार्मर न मिलने तथा जो मिल रहा है उसमें से अधिकांश ट्रांसफार्मर एक एक सप्ताह के अन्दर जल जाने की शिकायतें अधिकांश प्राप्त हो रही है।
जिलाधिकारी मीरजापर अनुराग पटेल ने बताया कि वर्कशाप के निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में नये टृ्रसफार्मर भण्डारण में बाहर रखा पाया गया जो पानी के कारण जंग खा रहे है। जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद तत्कल जल जाने की अधिकांश शिकायत प्रापत हो रही है तथा पिपरी क्षेत्र के इलाकों में 03 या 04 घंटे विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की शिकायतें आ रही है, इसी प्रकार जिलाधिकारी भदोही ने भी ट्रांसफार्मर समय से न मिलने की शिकायत पर आयुक्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत पर कडी नराजगी व्यक्त करते हुये व्यवस्था में सुधार लाने तथा मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप मीरजापुर के विरूद्ध शासन को पत्र लिखने का निर्देश अधीक्षण को दिया तथा विद्युत भण्डारण खण्ड के स्थानान्तरित अधिशासी अभियन्ता मीरजापुर डी0एन0 प्रसाद को तत्कल रिलीव करने का निदेश दिया।
इस दौरान सौभाग्य योजना की भी समीक्षा की गयी। बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर अधीक्षण अभ्यिन्ता जल निगम के विरूद्ध भी काय्रवाही हेतु उनके उच्चाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया जाये पूर्व बैठक में भी अनुपस्थित रहे हैं। आयुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामुहिक विवाह योजना तथा आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि दोना योजनायें गरीब व बेसहारा परिवार से जुडा है अतएव इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थिय्रों का पंजीकरण कराकर आच्दादित करायें। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत पाया गया कि जनपद भदोही में चार व सोनभद्र दो सडक अपूर्ण होने से गांव संतुप्त नहीं है तत्कल पूर्ण कराने का निर्देश दिया इसी प्रकार निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण व सोलर लाइट कार्य में भी तेजी लाकर पूर्ण कराया जाये।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी तथा मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी बताया गया कि मण्डल के तीनों जिलों को मिलाकर 34 आवास अपूर्ण हैं जिसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा यह भी बताया गया कि एनआरएलएम योजना के बैंकों का सहयोग सही ढंग से न मिलने पर प्रगति कम हो रही है, जिस पर प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया गया कि जनकल्याण रोजगारपकर योजनाओं में सहयोग न करने वाले बैंकों के विरूद्ध कार्यवाही करायें।
बैठक में प्रेरणा ऐप की समीक्षा के दौरान कहा गया कि स्कूलों में अध्यापकों के द्वारा प्रार्थना के समय, एम0डी0एम0 खाते समय तथा सांयकाल स्कूल होने के पूर्व बच्चों के संग फोटो खीचकर ग्रुप में डाला जाये तथा उसकी मानीटरिंग भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाये। उन्होंने सभी अध्यापकों का मोबाइल नम्बर अभियन चलाकर वाटएप/प्रेरण एप् ग्रुप से जोडा जाये।
इस दौरान आयुक्त ने कहा कि निशुल्क पाठ्य पुस्तों, स्कूल ड््रेसख् जूता मोजा, बैग आदि के वितरण के बाद प्राप्त शिकायतों कों देखते हुये जॉच समिति बनायी गयी है समिति जांच करने स्कूलों में जायेगी गडबडी मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान स्वच्छ भारत अभ्यिन, शौचालय आदि की समीक्षा की गयी। सभी जिलाधिकारी से कहा कि नगर पालिकाओं व उपजिलाधिकारी को प्लास्टिक वथर्माकोल के विरूद्ध अभ्यिन चलाये ताकि किसी भी दुकान पर थर्माकोल व प्लास्टिक की बिक्री न हो।
इस दौरान तीनों जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानों के लिये यूरिया के मांग के सापेक्ष उपलब्धता कम है जिस पर आयुक्त ने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों की उर्वकर की समस्या न होने पाये इसके लिये तत्कल उनके स्तर पर रैक मंगाने के लिये पत्र लिखाया जाये। प्रधान मंत्री फसल बीमा, मृमा परीक्षण व काड्र वितरण, आदि की भी समीक्षा की गयी। इस दौरान प्रेशन, सिंचाई, हैण्डपम्पों की मरम्मत, अमूत योजना योजना, स्ट््रीट लाइट आदि की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के बाद आयफक्त द्वारा कानून व्यवस्था तथा कर एव करेत्तर व राजस्व् वसूली की भी बैठक् अधिकारियों के साथ की गयी। जिसमें जनपद में किसी भी दशा में काकनून व्यवस्ि को बनाये रखने का निद्रेश दिया गया। इस दौरा गुण्डप एक्ट, जिला बदर, एफ0आई0आर0 व उसक सामक्ष कार्यवाही, महिला उत्पीडन सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। आयुक्त द्वारा राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियांं को वसूली कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिये गये। इस दौरान आईजीआरएस, मुख्यमंत्री सन्दर्भ्रा के प्रार्थना पत्रों को भी समय से निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल मीरजापुर, राजेन्द्र प्रसाद जिलाधिकारी सोनभद्र तथा सोनभद्र जिलाधिकारी एस0राज लिंगम, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेष कुमार पाण्डये, एस0पी0 सोनभद्र व भदोही मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सी0डी0ओ0 सोनभद्र व भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन सुरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त विकास आयुक्त ओ0पी0 पाण्डेय,के अलावा अन्य सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।