खास खबर

अपहरणकर्ता छात्र को वाराणसी में छोड़कर भागे, जीआरपी ने परिजनों को सौंपा

0 विद्यालय जाते समय घटी घटना देर रात तक वाराणसी में होने की मिली जानकारी
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

मड़िहान गांव निवासी गुड्डू मिश्रा का पन्द्रह वर्षीय पुत्र हर्षित मिश्रा तिसुही स्थित एक विद्यालय में पढता है। शुक्रवार की सुबह स्कूल के लिए निकला था शाम तक घर वापस नही आया तो परिजन बच्चा चोरी की अफवाह से घबराने लगे।

इधर उधर साथी व दोस्तों से पूछताछ व खोजबीन कर रहे थे तभी देर रात पुलिस ने फोन पर बालक को वाराणसी में होने की जानकारी परिजनों को दी तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

बताया गया कि हर्षित घर से शुक्रवार की सुबह तिसुही स्थित एक स्कूल में पढ़ने के लिए निकला था गेट के पास पंहुचा था कि उसके बगल बुलेरो आकर रुकी और उस सवार तीन लोग उसके मुंह को दबा दिया गाड़ी में खिंच कर बैठा लिया कुछ लोगों लगभग एक किलोमीटर तक वह सब कुछ देखता रहा इसके बाद वह बेहोश हो गया।

उसे पता ही नही की वह कहा है उसे मारने पीटने के बाद बेहोसी हाल्ट में बदमाशों ने छोड़ दिया होस आने पर देखा की वह वाराणसी में है। इधर उधर घूमता रहा आशंका होने पर पुलिस ने पूछताछ किया तो मामला समझ मे आ गया।इधर बालक की खोज में परिजन हलकान थे।

वाराणसी पुलिस द्वारा सूचना मिली कि बालक वाराणसी में सुराक्षित है पुलिस की सूचना पर परिजन वाराणसी पहुँच गये।पुलिस ने परिजनों का पहिचान कराने के बाद बालक को सौंप दिया क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह से लोग परेशान रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!