THE CHALLENGRS POINT
“क्या आप अपने सुनहरे कैरियर के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करना चाहते है, तो आपका भविष्य यहा है।” जी हा, हम बात कर रहे है “द चचैलेंजर्स प्वाइंट” की, जहा UPSI, TET, CTET और SUPER TET के लिए SUPER-30 CLASS शुरू किया जा रहा है। सुपर 30 क्लास केे लिए बैच मंगलवार 10 सितंबर, और सोमवार 15 सितंबर को शुरू हो रहा है। साथ ही यदि आप शिक्षक बनना चाहते है और UPTET, CTET और SUPER TET की आगामी परीक्षा मे निश्चित तौर पर सफल होना चाहते है तो मंगलवार से दि चैलेंजर्स प्वाइंट मिशन कंपाउंड रमईपटटी पहुचकर तत्काल ज्वाईन करे। डाइरेक्टर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि छात्र छात्राओ की सुविधा और प्राइवेट सर्विस मे लगे लोगो की समस्या को देखते हुए नये बैच UPTET के लिए शुरू हो रहे है। एक बैच सुबह 7 से 11 बजे तक, दूसरा बैच सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक और तीसरा बैच सायं तीन से सात बजे तक चलेगा। योग्य एवं अनुभवी शिक्षक आपके अध्ययन को विशिष्ट सामग्री की उपलब्धता के साथ बेहतर बनाने को संकल्पित है।
बता दे कि पूर्व मेे संपन्न यूपी टेट, सीटेट और शिक्षक भर्ती परीक्षाओ मे इस संस्था सेे सर्वाधिक छात्र सफल हुए है और शिक्षक बने है। तो आइये बिना समय गवाये आज ही UPTET की शुरू हो रहे इस नये बैच मे ट्रायल कलास अवश्य करे।
RAILWAY (NTPC).
BANK.
GROUP-D .
UPSSSC.
UPP .
TET/CTET.
UPSI .
FCI/SSC.
HIGH-COURT .
RO/ARO.
GROUP-C & D .
ETC
मे 100% सफलता के लिए आज ही संपर्क करे।
ICICI BANK के पास, रमईपट्टी, मीरजापुर
मो0: 9450846679, 7651938123
संस्था के डायरेक्टर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मैने पाच वर्ष तक अशोका आईएएस एकेडमी प्रयागराग मे पढाया। मैने देखा कि मीरजापुर के बच्चो को तैयारी करने मे बहुत समस्या आ रही है। यहा के बच्चो कोो advance तरीके से तैयारी कराने के लिए हमने एक ही जगह पर सारी सुविधाओ को प्रदान करना शुरू किया।
समय-समय पर आनलाइन आफलाईन स्पीड टेस्ट कराया जाता है और विषय विशेषज्ञो द्वारा कठिन प्रश्नो को भी तीस सेकेंड के अंदर हल करना सिखाया जाता है।
सुटर टेट का नया बैच सोमवार से होगा शुरू
डाइरेक्टर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि सुपर टेट की मार्निंग बैच मे बच्चो की बढते तादात और अभूतपूर्व सफलता के साथ ही बच्चो की मांग को देखते हुए सुपर टेट की तैयारी के लिए सोमवार दिनांक पाच अगस्त से एक नये बैच की शुरूआत की जा रही है। यह बैच सुबह साढे नौ बजे से दो बजे तक संचालित होगी।
श्री पाण्डेय ने बताया कि UPTET और CTET सहित सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओ के लिए बेहतर स्टडी मैैटेरियल के रूप मे संस्थान द्वारा निश्चित सफलता के लिए तैयार किये गये सभी विषयो के बुक भी प्रोवाइड किये जा रहे है।
इसके अलावा
0 TET/CTET मे निश्चित सफलता
0 महर्षि दयानंद योग संस्थान मे योगा मे प्रवेश प्रारंभ है।
0 CCC मे शत प्रतिशत सफलता के लिए संपर्क करे।
0 फ्री आनलाइन स्पीड टेस्ट
0 टाइपिंग ( हिन्दी और अंग्रेजी)
के लिए अवश्य संपर्क करे।