0बरनवाल सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक मे सदस्यता अभियान पर चर्चा
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
बरनवाल सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक नगर के लोहदी स्थित एक होटल मे संपन्न हुआ। बैठक में कुल 72 सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम साधारण सभा में विगत में हुए कार्यक्रमों पर चर्चा तथा वर्तमान में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। साथ ही साथ साधारण सभा में यह पास हुआ कि सभी सदस्यों से रुपए 1000 का वार्षिक सहयोग लिया जाएगा और इसी सहयोग राशि से समिति के कार्यक्रम कराए जाएंगे।
साथ ही साथ समिति के सदस्यों को और जागरूक बनाने के लिए समिति के मंत्री विवेक बरनवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति का योगदान होना चाहिए और समाज के प्रत्येक कार्यक्रम मे समाज के सभी व्यक्तियो की उपस्थिति भी होनी चाहिए।
साधारण सभा में कुछ मूल बिंदुओं पर संरक्षक गिरीश बरनवाल, विजय शंकर बरनवाल, गोपीनाथ बरनवाल, आलोक बरनवाल ने ध्यान आकर्षित कराया एवं समिति के कार्यकारी मंडल से अनुरोध किया कि एक बार बनवाल सेवा समिति का नियमावली देख ले।
सभा में वन विहार कार्यक्रम को दिवाली के बाद करवाया जाए ऐसा प्रस्ताव रखा गया एवं वन विहार कार्यक्रम में प्रति व्यक्ति जो भी 5 वर्ष से बड़े हो सबसे ₹100 लिया जाए, इस पर सबकी सहमति बनी। कार्यक्रम में बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने सभी युवा सदस्यों को समिति में आगे आने का आह्वान किया तथा हमें अपने समाज के लिए बहुत काम करना है इस पर जोर दिया।
साधारण सभा में क्षेत्रीय प्रभारी आशीष बरनवाल. राजनीति बरनवाल. विजय बहादुर बरनवाल. नर्वदेश्वर बरनवाल. पवन बरनवाल. संजय बरनवाल आदि द्वारा नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिलवाया गया।