रेल समाचार

29 अदद पेण्डाल क्लिप के साथ एक चोर को आरपीएफ ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार 

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय के निर्देशन मे सोमवार को देर शाम गस्त के दौरान 29 अदद पेण्डाल क्लिप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ ने आरोपी को संबंधित धाराओ मे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 

थाना प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्ज़ापुर से एएसआई आशुतोष त्रिपाठी हमराह कांस्टेबल राजेश यादव व कांस्टेबल प्रेम सागर शर्मा द्वारा चेन पुलिंग व अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व गस्त के दौरान एक व्यक्ति किलोमीटर नंबर 736/16-18 के मध्य एक बोरी में कुछ सामान लेकर लाइन के किनारे जाता हुआ दिखाई दिया।

शक बस उसे घेर घार कर रोककर बोरी को प्लाटवाकर देखा गया, तो उसमें 29 रेलवे की पेंड्राल क्लिप मिली। पूछताछ करने पर  रेलवे स्टेशन मिर्जापुर  के  टीटीएम ऑफिस  के बाउंड्री वाल  मे रखे  पेंड्राल क्लिप  को दिखाते हुए बताया कि  मैं इन  पेंड्राल क्लिप को इसी जगह से  चोरी कर  बेचने के लिए जा रहा था।

इस पर उसे सोमवार की रात समय- करीब 19.30 बजे हिरासत मे लेकर आरपीएफ ने सघन पूछताछ किया। नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम प्रेमशंकर बिंद  उर्फ पिपई  पुत्र स्वर्गीय सुदामा  बिंद उम्र-53 वर्ष निवासी ग्राम-मनकठी, थाना- जिगना, जिला-मिर्जापुर  बताया। आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि ऐसे चोर की गिरफ्तारी से पेण्डाल क्लिप चोरी की घटनाओ मे रोक लगेगी।

इसको रेल संपत्ति चोरी करने के कारण मुकदमा अपराध संख्या 3/19  अंतर्गत धारा 3 आरपी(यूपी) एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद 29 पंडाल क्लिप की कीमत लगभग 1450 रुपए बताया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!