क्राइम कंट्रोल

चंबल एक्सप्रेस से जीआरपी ने बरामद किये 1250 देशी तोते, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जीआरपी मिर्जापुर के एसएचओ उदयशंकर कुशवाहा के नेतृत्व मेरे पुलिस टीम ने मंगलवार को देर रात चंबल एक्सप्रेस से बेचने के लिए ले जाते समय 1250 देशी तोते बरामद करते हुए अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  

उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव, मय हमराह हेड कांस्टेबल  संजय राय हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह यादव कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल  कमलेश कुमार के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर कि चंबल एक्सप्रेस 12178 डाउन में इंजन से पीछे वाली जनरल बोगी में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से तोते पिंजरे में बंद करके बेचने  के लिए ले जा रहे हैं।

इस सूचना पर  एसएचओ पुलिस बल के रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग करते हुए उक्त ट्रेन के आने का इंतजार करने लगा उक्त ट्रेन जब प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आकर खड़ी हुई तो इंजन के पीछे जनरल बोगी में जाकर देखा गया।

पडताल के दौरान पाया गया कि कुछ तोते दूसरे तीसरे चौथे सेक्शन के नीचे वाली सीट के नीचे  कुल 7 आदत लोहे के पिंजड़े में करीब 1250 देशी तोते बंद हैं। जिस के संबंध में यात्रियों व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की गई कि उक्त तोतों को कौन और कहां से लेकर जा रहा है और इनका मालिक कौन है।

उक्त संबंध में इसकी के द्वारा कुछ नही बताया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान सातों लोहे के पिंजड़ों को ट्रेन से उतरवाकर थाना स्थानीय पर लाकर वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बाद विधिक कार्यवाही सुपुर्द किया गया तथा बनाम अज्ञात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।  

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!