0 एकांतवास बैरक वे बैरक नं0 8 में मिला कागज पर लिखा कई मोबाइल नम्बर
0 जिलाधिकारी ने दिया सर्विलांस पर लगाने का निर्देश
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार के द्वारा आज अपराह्न लगभग 04 बजे जिला कारागार पहुॅचकर औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के पहुॅचने के बाद कारागार अधीक्षक व जेलर आनन-फानन में जेल पहुॅचे तथा जिलाधिकारी को प्रत्येक बैरकों का निरीक्षण कराया गया। नवागत डिप्टी कलेक्टर श्री भारत भी जिलाधिकारी के साथ पहुॅचकर बैरकों में कैदियों के बैग आदि का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा द्वारा सबसे पहले बैरक नम्बर एक व दो तइुपरानत बैरक नम्बर 03,0 4, 05, 06, 07, 08, 09 व 10 का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौजूद डिप्टी कलेक्टर श्री भारत व पुलिस कर्मियों के द्वारा एक-एक कैदी का बैग-छोला का निरीक्षण किया गया तथा बिस्तरों को हटवाकर गहन जॉंच की गयी। बैरक नम्बर 8 के निरीक्षण के दौरान कैदी सन्दीप निवासी गोगांव के पास दो कागत पर कई मोबाइन नम्बर लिखा पाया गया जिस पर जिलाधिकारी मोबाइल नम्बर लिखा कागज को जब्त कर पुलिस अधीक्षक से सर्विलांस पर लगाकर जॉंच के निर्देश दिये।
सन्दीप के मिले मोबाइल नम्बर 9621753114, 8127772184 जिसके सामने विजय विन्द ’’गृड्डू’’नामक व्यक्ति का नाम लिखा हुआ था तथा 9170325025 रवि देवंशी, 8750954843 व 8800814398 सोनी सिंह दिल्ली तथा 8423994303 कमलेष निवासी जमुआ लिखा पाया गया। इसी प्रकार एकांतवास के आजीवन कारावस की सजा में बन्द कैदी जमशेद के पास मोबाइल नम्बर 8950893102, अंकित पंजाबी तथा 9358817786 अनथ व मोबा0नं0 9719799800 फिरोज तथा 7355979066 जुनैद के नाम का मोबाइल नम्बर कागज पर लिखा पाया गया।
जिसे जिलाधिका द्वारा जब्त कराकर सर्विलांस पर लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बैरक नम्बर‘-06 के निरीक्षण के दौरा कुछ कैदी अपने बिस्तर के पास नहीं थे जानकारी करने पर बताया गया कि पाकशाला, बगीचा व खेत में काम करने के लिये भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा किचेन में बन रहे खाना यथा दाल, चावल रोटी का भी निरीक्षण किया गया जिसकी गुणवत्ता ठीक पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान कारागार के अन्दर अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया तथा भर्ती मरीज यचन्द्र सोनकर निवासी सैदपुर गाजीपुर, मिश्रीलाल निवासी अर्जुनपुर मीरजापुर, संजय कुमार निवासी महरौडा, राधेश्याम निवासी कोलाव, प्रयागराज तथा त्रिलोकी से मिलकर दवा आदि के के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान त्रिलोकी ने बताया कि उसके हाइड्ोसील का आपरेशन किया जाना है जिसे जिलाधिकारी द्वारा कारागार अधीक्षक से कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से नियमानुसार काय्रवाही कराकर आपरेशन कराना सुनिश्चित करायें।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा महिला कैदियों से भी मुलाकात की जिसमें जनद मीरजापुर तथा जनपद सोनभद्र की महिला कैदी निरूद्ध किये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा उनके साथ रह रहे बच्चों को बिस्कुट, दूध, फल आदि मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जेलर सुरेश मिश्र ने बताया कि कारागार में 332 बन्दी क्षमता वाले इस जेल में 725 कैदी बन्द हैं। जिलाधिकारी के द्वारा खाना आदि के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि 108 लीटर का कूकर दाल बनाने के लिये हैं जिसके द्वारा आवश्यकतानुसार दो या तीन बार में बनाया जाता है इसी प्रकार रोटी बनाने के लिये मशीन उपलब्ध है जिसमें प्रति घंटे लगभग 2000 रोटी तैयार करने की क्षमता है। इसी प्रकार चावल सब्जी आदि के लिये पर्याप्त मात्रा में भगोना आदि उपलब्ध है।
निरीक्षण के दौरान जेल के अन्दर व बैरकों सफाई व्यव्स्था से जिलाधिकारी सन्तुष्ट दिखे। यह भी बताया गया कि जेल में ही सब्जी की बोवाई कर उन्हीं सब्जियों का प्रयोग में लाया जाता है कारागार अधीक्षक ने बताया कि आलू बोया गया था लगभग 100 कुल्तल आलू कोल्ड स्टोर में रखा गया है जिसमें समय-समय पर चार-पॉंच बोरा लाकर प्रयोग किया जाता है। इस दौरान डिप्अी कलेक्टर श्री भारत, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला करागार अधीक्षक व जेलर सुरेश मिश्रा उपस्थित रहे।
जनपद में शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार
मुहर्रम का त्योहर जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, ताजियादारों के द्वारा अपने ताजिये को विभिन्न कब््रलाओं में लेजाकर दफन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय ने पूरे जिले भर से मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर जानकारी प्राप्त करते रहे। जिलााध्कारी द्वारा कानून व्यवस्था व शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न करोन के लिये मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार पर्याप्ता मात्रा में पुलिस बल तैनाती की गयी थी।