घटना दुर्घटना

ताजिया देखने निकले बालक का शव पोखरीनुमा खदान मे उतराया मिला

0 परिजन बोले: घर से बताया ताजिया देखने की बात, लेकिन चला गया खदान मे नहाने, नहाते समय डूबने से हुई मौत
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के सूर्यवार गाव मे मंगलवार को घर से ताजिया देखने के लिए कहकर निकले 11 वर्षीय बालक का शव घर के बगल मे ही स्थित पोखरीनुमा खदान मे देर शाम उतराया मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गयी।

जानकारी के अनुसार सचिन पाल 11वर्ष पुत्र नरेश पाल निवासी सूर्यवार थाना पडरी मंगलवार को सुबह ताजिया देखने के लिए कहकर घर से निकला था। आशंका जताई जा रही है कि घर से निकलने के बाद वह पानी भरे खदान मे स्नान करने के लिए पानी भरे खदान मे गया होगा।

बताते है नहाते समय वह उसी मे डूबकर मर गया। उधर परिजन बचचे की खोज करने का प्रयास कर रहे थे, लेेकिन उसका कही पता नही चला। सायं साढे पाच बजे जाकर देखा तो उसका मृत शरीर मुल्ला की खनिया मे उतराया हुआ था।

लोोगो ने काफी मशक्कत कर उसके शव को बाहर निकाला। देर शाम उसके शव का परिजनो ने अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि सचिन गाव केे ही प्राथमिक विद्यालय मे पाचवी का छात्र था। उसके असामयिक निधन से न सिर्फ पूरे गांव मे बल्कि विद्यालय परिवार मे भी शोक की लहर दौड गयी। विद्यालय के शिक्षको एवं छात्रो एवं विद्यालय परिवार ने प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षको ने दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

परिजनो के अनुसार वह घर से ताजिया देखने के लिए निकलने के लिए कहा था। ऐसे मे परिजन उसके घर पर के सभी सदस्य असमंजश मे थे। ऐसे मे खोजबीन भी नही किया, लेकिन शाम को साढे पाच बजे गांव का ही विमलेश नामक बचचे ने खान नुमा पोखरी मे उसका शव उतराया देखा तो घर वालो को सूचना दिया। तब जाकर परिजन शव को
निकाले और कनौराघाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!